नॉन कोविड मरीज भी हो रहे ब्लैक फंगस का शिकार, लखनऊ में दो मरीज मिले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है. लेकिन अब दूसरी महामारी ब्लैक फंगस ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. ब्लैक फंगस बीमारी को लेकर अब एक नया तथ्य सामने आया है. इसके मुताबिक, अब यह रोग उन्हें भी हो रहा है, जो नॉन कोविड मरीज हैं.

यह भी पढ़े: यूपी में 25-26 मई को वर्चुअली शपथ लेंगे नवनिर्वाचित प्रधान, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

नॉन कोविड मरीजों को भी हो रहा ब्लैक फंगस

बता दें कि, राज्य में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई राज्यों समेत यूपी में भी इसे महामारी घोषित किया जा चुका है. इस बीच हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. इसके मुताबिक, अब यह रोग उन्हें भी हो रहा है, जो नॉन कोविड मरीज हैं. यही नहीं होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे मरीज भी इस घातक बीमारी की चेपट में आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ में ब्लैक फंगस के दो मरीज ऐसे सामने आए हैं, जिन्हें कोरोना संक्रमण नहीं हुआ था.

नहीं मिला रहा ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाला इंजेक्शन

वहीं, राजधानी में ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन व दवाई बाजार से नदारद हैं. इसके चलते मरीजों की जान पर बन आई है. वहीं सरकार दावा कर रही है कि, अस्पतालों में इस बीमारी के इलाज का समुचित प्रबंध किया जा रहा है. लखनऊ में ब्लैक फंगस के मामले जिस तेजी से सामने आ रहे हैं, वे सरकार की चिंता बढ़ाने वाले हैं. शहर में 31 मरीज अबतक सामने आए हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़े: बंगाल की खाड़ी में और मजबूत हुआ चक्रवात ‘यास’, भारी बारिश का अलर्ट जारी

ब्लैक फंगस महामारी घोषित

बता दें कि, टीम-9 के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का निर्देश दिया. जिसके बाद ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने यूूपी आठवां राज्य बन गया.

देश में ब्लैक फंगस के अबतक 9000 मामले सामने आए

आपको बता दें कि, इस गंभीर बीमारी के करीब नौ हजार केस दर्ज किए जा चुके हैं. कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी भी घोषित कर दिया है. ब्लैक फंगस उन लोगों में ज्यादा फैल रहा है, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है. शुगर, गुर्दे की बीमारी, दिल की बीमारी रोग और जिनको उम्र संबंधी परेशानी है या फिर जो आर्थराइटिस (गठिया) जैसी बीमारियों की वजह से दवाओं का सेवन करते हैं.

यह भी पढ़े: Covaxin टीके की लगेगी तीसरी डोज! तीसरी डोज का क्लीनिकल ट्रायल होगा शुरू

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…