इंडिया गठबंधन की अटकलों पर बोले पड़े नीतीश कुमार- ‘इधर-उधर कोई करना चाहता है….

0
15

द लीडर हिंदी: बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस बार लोकसभा चुनाव में किंगमेकर बनकर उभरे हैं. उनकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. विपक्ष इंडिया गंठबंधन उनको अपने साथ जोड़ने की कवायद में जुटी था.लेकिन इसी बीच नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कह दिया है कि वे पूरी तरह से सरकार के साथ हैं.

शुक्रवार को एनडीए की संसदीय दल की बैठक के दौरान उन्होंने कहा, “इधर-उधर कोई करना चाहता है. उसको कोई लाभ नहीं है. इसलिए मैं आपका (नरेंद्र मोदी) अभिनंदन करता हूं. आपके नेतृत्व में सब लोग काम करेंगे. हम सब लोग इनके साथ रहेंगे. इनकी बात को मानते हुए आगे चलेंगे.” नीतीश ने कहा, “बहुत ही खुशी की बात है कि दस साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं. इन्होंने पूरे देश की सेवा की और पूरा भरोसा है कि अगली बार ये सब पूरा कर देंगे.” उन्होंने कहा, “हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे.

इस बार हम देखे हैं कि कुछ लोग इधर उधर जीत गए हैं. अगली बार सब हारेंगे. हमें पूरा भरोसा है. ये सब बिना मतलब की बात बोल बोलकर क्या किया है. ये सब कोई काम किया है. उन लोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया है. देश की कोई सेवा नहीं की है.” नीतीश कुमार ने कहा, “मेरा आग्रह है कि आपकी शपथ हो जाए. आप रविवार को करने वाले हैं. हम चाहते थे कि आज ही ये काम हो जाता, लेकिन आपकी जब इच्छा है, जितना तेजी से काम हो जाए, उतना अच्छा है.”https://theleaderhindi.com/narendra-modi-elected-leader-of-nda-parliamentary-party-bowed-to-the-constitution/