बिना मास्क घूम रहे लोगों पर दिल्ली हाईकोर्ट की नज़र, सख्त कार्रवाई का आदेश

0
263

द लीडर हिंदी, लखनऊ | दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न बाजारों में कोविड​​-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन का संज्ञान लिया और कहा कि इस तरह के उल्लंघन केवल कोरोना की तीसरी लहर को तेज करेंगे, जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है।

लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद दिल्ली के बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर बगैर मास्क के लोगों के घूमने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है।

यह भी पढ़े – Bihar Politics : क्या RJD ने 16 साल के ‘सुशासन’ के आवरण से हटा दी झीनी चुनरी, जो दिखने लगे बदहाली के दाग

यह भी पढ़े – जानिए कैसे PM मोदी ने बाइडन समेत दुनिया के बड़े नेताओं को पछाड़ा

हाईकोर्ट ने बाजारों और सार्वजनिक जगहों पर बगैर मास्क के घूम रहे लोगों की वायरल हो रही तस्वीरों पर स्वत संज्ञान लेते हुए या आदेश दिया है।

कोर्ट ने सरकारों से यह बताने के लिए कहा है लॉकडाउन खोलने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी नियम प्रोटोकॉल का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है?

हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

यह भी पढ़े – Twitter की बढ़ी मुश्किलें, MD को गाजियाबाद पुलिस का नोटिस

कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से कहा है कि वह सुनिश्चित करें कि बाजारों में वह सार्वजनिक जगहों पर लोग बगैर मास्क के नहीं घूमें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के साथ ही कोरोना नियमों का पालन करें।

बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी में चरणबद्ध अनलॉक के बीच कारोबार फिर से शुरू होने तथा बाजारों में भीड़ के बीच डॉक्टरों ने मंगलवार को आगाह किया था कि अगर लोग सुरक्षा मानदंडों का पालन नहीं करते हैं तो स्थिति फिर से खराब हो सकती है।

यह भी पढ़े – भारतवंशियों की छलांग: नडेला बने माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन सरला विद्या नागला फ़ेडरल जज

पिछले कई दिनों से नए मामलों में गिरावट के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आगाह किया कि कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका काफी वास्तविक है और उनकी सरकार इसका मुकाबला करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है।

केजरीवाल ने 15 मई को कहा था कि दिल्ली में वायरस धीरे-धीरे कम हो रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह पूरी तरह से कम हो जाएगा और फिर नहीं बढ़ेगा। हालांकि, हम किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरतने वाले हैं।

यह भी पढ़े – #CoronaVirus: गुजरात की लाइफलाइन साबरमती में मिला वायरस, सभी सैंपल संक्रमित

दिल्ली में कोरोना की स्थिति

राजधानी में कल कोविड​ से 10 मौत हुईं और 158 नए मामले आए। संक्रमण दर गिरकर 0.20 फीसदी हो गया है। संक्रमण से 10 और मौतों से शहर में इस बीमारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 24,886 हो गई।

इससे पहले बुधवार को, दिल्ली में 212 मामले आए थे और 25 मौतें हुई थीं। उसके एक दिन पहले 228 मामले आए थे और 12 मौतें हुई थीं।

यह भी पढ़े – देश में हारा कोरोना ! पिछले 24 घंटे में 62,480 नए केस, 1587 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here