‘फर्जी’ वैक्सीनेशन कैंप मामले में 4 लोग गिरफ्तार, जांच के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

0
192

द लीडर हिंदी, मुंबई | मुंबई के कांदिवली में हीरानंदानी हेरिटेज हाउसिंग सोसायटी में फर्जी वैक्सीनेशन कैम्प मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कांदिवली पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर इन लोगों को अरेस्ट किया. कांदिवली की हीरनंदानी हाउसिंग सोसायटी में 30 मई को कैम्प लगाया गया था.

यह भी पढ़े – बिना मास्क के घूम रहे लोगों का दिल्ली हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई का आदेश

बाद में अलग-अलग अस्पतालों के सर्टिफिकेट आने पर लोगों ने संदेह जाहिर किया था. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कांदिवली पश्चिम में हीरानंदानी हेरिटेज हाउसिंग सोसायटी में प्राइवेट कैम्प लगाकर 390 लोगों ने टीका लगवाया था, लेकिन 10 दिन बाद उन्हें अलग-अलग अस्पतालों के सर्टिफिकेट आए हैं.

सोसायटी के मुताबिक, प्रत्येक टीके के लिए हमने 1460 रुपये का भुगतान किया. सोसायटी को शक है कि उनके साथ ठगी हुई है. इसलिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

यह भी पढ़े – जानिए कैसे PM मोदी ने बाइडन समेत दुनिया के बड़े नेताओं को पछाड़ा

दरअसल, हीरानंदानी हेरिटेज रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सोसायटी ने अपनी शिकायत में कहा था कि 30 मई को आवासीय परिसर द्वारा एक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था, लेकिन बाद में पाया गया कि को-विन पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले लोगों का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है और उन्हें विभिन्न अस्पतालों के नाम पर प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं.

शिकायत में कहा गया, ”अगर टीका नकली पाया जाता है, तो जिन लोगों को टीका लगाया गया है, उन्हें इससे निपटने के लिए एक चिकित्सा आपात स्थिति का सामना करना पड़ेगा. इसलिए, पूरे प्रकरण की तत्काल जांच कराने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की धोखाधड़ी की गतिविधियों को अन्य स्थानों पर दोहराया न जाए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here