तीसरी लहर से लड़ेंगे 1 लाख वॉरियर्स, PM मोदी ने शुरू किया महाअभियान

0
287

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसी के साथ 26 राज्यों के 111 प्रशिक्षण केन्द्रों में कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है.

यह भी पढ़े: बिना मास्क के घूम रहे लोगों का दिल्ली हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई का आदेश

1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा

पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना से लड़ रहे फोर्स को सपोर्ट करने के लिए देश में करीब 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2-3 महीने में ही कोर्स पूरा हो जाएगा.

 

पीएम मोदी ने कहा कि, ये वायरस हमारे बीच अभी भी है, और इसके मयूटेट होने की संभावना अभी भी बनी हुई है. ऐसे में हर इलाज और सावधानी के साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमें देश की तैयारियों को बढ़ाना होगा. इसी लक्ष्य के साथ देश में एक लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर तैयार करने का महाअभियान शुरू हो रहा है.

 

उन्होंने कहा कि, इस अभियान से कोविड से लड़ रही हमारी हेल्थ सेक्टर की फ्रंटलाइन फोर्स को नई ऊर्जा मिलेगी और हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे.

यह भी पढ़े:  Bihar Politics : क्या RJD ने 16 साल के ‘सुशासन’ के आवरण से हटा दी झीनी चुनरी, जो दिखने लगे बदहाली के दाग

कोरोना को लेकर तैयारियों को और बढ़ाना होगा

पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि, कोरोना के खिलाफ जंग में हमें अपनी तैयारियों को और अधिक बढ़ाना होगा. इसे और पुख्ता करना होगा ताकी हम कोरोना से पूरी तरह जंग जीत जाएं.

आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वास्थकर्मियों की सराहना

इपीएम मोदी ने गांवों में संक्रमण के फैलाव को रोकने और वहां टीकाकरण अभियान को सफलता पूर्वक चलाने के लिए आशा कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्वास्थकर्मियों की विशेष रुप से सराहना की.

यह भी पढ़े:  भारतवंशियों की छलांग: नडेला बने माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन सरला विद्या नागला फ़ेडरल जज

दूरस्थ क्षेत्रों में कोरोना वॉरियर्स ने महत्वपूर्ण रोल निभाया

पीएम मोदी ने कहा कि, सुदूर गांवों के इलाकों, पहाड़ी इलाकों और जनजातिये क्षेत्रों में कोरोना वारियर्स ने बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाया है. इतने सहयोग से ही इतना बड़ा कार्यक्रम जारी है.

यह भी पढ़े:  जानिए कैसे PM मोदी ने बाइडन समेत दुनिया के बड़े नेताओं को पछाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here