उदयपुर हत्याकांड में नया मोड़ : पूरी प्लानिंग के साथ की गई थी हत्या, तीन और आरोपी गिरफ्तार

द लीडर। उदयपुर में हुई कन्हैयालाल हत्यााकांड मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, ये आरोपी बैकअप प्लान में शामिल थे।

भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी को सोशल मीडिया पर समर्थन देने के लिए कन्हैया लाल की मंगलवार को कथित तौर पर दो लोगों ने हत्या कर दी थी। दो हत्यारों को कुछ घंटे बाद ही राजसमंद में गिरफ्तार किया गया। वहीं अब इस मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

कन्हैयालाला हत्याकांड में तीन और गिरफ्तार

बता दें कि, उदयपुर हत्याकांड की जांच एनआईए कर रही है। एनआईए की पूछताछ में ही ये सामने आया कि, इस हत्याकांड में तीन और आरोपी शामिल थे। एनआईए की पूछताछ में सामने आया कि, इस हत्याकांड में मोहम्मद गौस और रियाज के अलावा कुल पांच लोग शामिल थे। टेलर कन्हैयालाल की हत्या को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया था।


यह भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड की नीदरलैंड ने की निंदा, जानिए अन्य मुस्लिम देशों के अखबारों ने घटना पर क्या कहा ?

 

पूछताछ में बताया गया कि, वारदात के दौरान किसी गड़बड़ी से बचने के लिए एक बैकअप प्लान भी बनाया गया था, जिसमें तीन लोग शामिल थे। हत्या को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने मीटिंग की थी। फिलहाल पकड़े गए तीन आरोपियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

प्लानिंग के साथ वारदात को दिया अंजाम

हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद गौस और रियाज ने पूछताछ में एनआईए की टीम को बताया कि, हत्या के बाद मोहम्मद गौस और रियाज को एक सेफ पैसेज देने के लिए बैकअप प्लान भी तैयार था। प्लान के मुताबिक, मोसिन और उसका साथी आसिफ कन्हैयालाल की दुकान से थोड़ी दूरी पर खड़े थे। वहीं उनका एक अन्य साथी स्कूटी पर नजदीक मौजूद था।

पहले ही पकड़े गए रियाज और गौस

उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की मंगलवार दोपहर को दो लोगों ने हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों की पहचान रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हत्या के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ने चाकू से हमला कर कन्हैयालाल की हत्या की थी। इसके साथ ही आरोपियों ने हत्या का ऑनलाइन वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने कन्हैयालाल का सिर काटकर हत्या करने का दावा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी थी।

जब भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा के विवादित बयान का कुछ लोग समर्थन करने लगे, तभी रियाज और मोहमद गौस ने तय कर लिया था कि, कुछ बड़ा करना है। उन्होंने कन्हैयालाल को अपना निशाना बनाया। और पहले उसकी जानकारी ली। उसके घर और दुकान की रेकी की। जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की घटना को अंजाम किया।

राजस्थान में कर्फ्यू में थोड़ी ढील

राजस्थान में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। वहीं जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि, शनिवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। शुक्रवार को जगन्नाथ रथ यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के साथ, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया, प्रशासन ने आज छूट देने का फैसला किया है।


यह भी पढ़ें:  सत्ता जाते शिवसेना नेताओं की बढ़ीं मुश्किलें, संजय राउत को ED और शरद पवार को IT का नोटिस

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…