वैक्सीन को लेकर नई गाइडलाइन जारी, सरकार ने बताया कितने महीने बाद लगेगी दूसरी डोज़

0
407

द लीडर | केंद्र सरकार ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए तेजी से चल रहे टीकाकरण को लेकर एक नया नियम लागू किया है, जो आपका जानना जरूरी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा है कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के टीकाकरण में तीन महीने की देरी होगी और इसमें ‘एहतियाती’ खुराक भी शामिल है. सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को भेजे गए पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने कहा, ‘‘कृपया ध्यान दें- जिन व्यक्तियों की जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है अब उन्हें ठीक होने के तीन महीने बाद खुराक दी जाएगी. इसमें ‘एहतियाती’ खुराक भी शामिल है.’’शील ने कहा, ‘‘मैं अनुरोध करता हूं कि संबंधित अधिकारी इसका संज्ञान लें.’

ये है वैक्सीन के बारे में अहम जानकारी

दरअसल कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के देश में आने के बाद एक बार फिर से इससे बचने के लिए टीकाकरण की रफ्तार तेज कर दी गई है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से कई माध्यमों के जरिए जागरूकता फैलाई जा रही है, ताकि लोग टीका जल्द से जल्द लगवा लें और एहतियात बरतें. ऐसे में आखिर वैक्सीन लगवाने या कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद कितने महीने तक इम्यूनिटी यानि एंटी बॉडी आपके शरीर में बरकरार रहती है. इस सवाल को लेकर आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने जानकारी दी है और कहा है कि नौ महीने तक मौजूद रहती है एंटीबॉडी.


यह भी पढ़े – #UPElection2022: अंबेडकरी को 100 बार हारने की जिद, 94वीं बार भरा पर्चा


9 महीने तक एंटी बॉडी मौजूद रहती है

बलराम भार्गव के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होने या वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद करीब 9 महीने तक एंटी बॉडी मौजूद रहती है. आईसीएमआर के डीजी के मुताबिक वैक्सीन से मिली इम्यूनिटी को लेकर भारत में भी स्टडी हुआ और ग्लोबल स्तर पर भी रिसर्च किया गया. इन स्टडी से साफ हो गया है कि एंटी बॉडी करीब 9 माह तक शरीर में जीवित रहती है.

कुछ एहम चीज़े

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 161.16 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं
  •  भारत में वर्तमान में 21,13,365 एक्टिव केस हैं
  • सक्रिय मामले 5.43% हैं, रिकवरी दर वर्तमान में 93.31 प्रतिशत है
  • पिछले 24 घंटों में 2,42,676 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 3,63,01,482 हो गई है
  •  पिछले 24 घंटे में 3,37,704 नए मामले दर्ज किए
  • देश में ओमिक्रोन के कुल 10,050 मामले सामने आए हैं; कल से 3.69% की वृद्धि
  • दैनिक सकारात्मकता दर 17.22%, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 16.65% है
  •  अब तक 71.34 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं; पिछले 24 घंटों में 19,60,954 परीक्षण किए गए

राज्यों के पास 12.79 करोड़ से अधिक डोज मौजूद

केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों को 161.16 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं. भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से. 12.79 करोड़ से अधिक (12,79,45,321) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है.

ऐसे चला देश में कोरोना वैक्सीन अभियान

पिछले साल 6 जनवरी को देश में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दो फरवरी 202. से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया. बाद के चरणों में अन्य समूहों को टीका देने की शुरुआत की गई. इस साल तीन जनवरी को 5-8 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here