रविवार को कर्फ्यू के बीच होगी एनडीए की परीक्षा, एडमिट कार्ड के आधार पर छात्रों को मिलेगी राहत

द लीडर : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)की परीक्षा रविवार को है. संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस सबके बावजूद छात्रों और अभिभावकों में परीक्षा को लेकर देर शाम तक संशय बना रहा. इस बात को लेकर कि परीक्षा होगी या नहीं. इसको लेकर यूपीएससी की वेबसाइट देखने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से भी सूचना ली जाती रही. (NDA Exam Sunday Amid Curfew Students)

इस बीच शनिवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से कर्फ्यू को लेकर एक आदेश जारी हुआ है. जिसमें सख्ती के साथ कर्फ्यू का अनुपालन कराए जाने का निर्देश दिया गया है. इसी पत्र में एनडीए की परीक्षा का भी जिक्र है. अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि एनडीए की परीक्षा कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अंतर्गत कराई जाए.

अभ्यर्थियों के आइडी कार्ड पास के तौर पर मान्य होंगे. यानी परीक्षा देने वाले छात्रों को बेवजह नहीं रोका जाएगा. एनडीए की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से होगी.

नेशनल डिफेंस एकेडमी की 400 पोस्ट के लिए आयोजित परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी. 900 अंकों की परीक्षा करीब पांच घंटे की होगी. इसमें मैथमेटिक्स का पेपर 300 अंकों का होगा, जबकि जनरल एबिलिटी की परीक्षा 600 अंकों की होगी.


इसे भी पढ़ें : देश के नामचीन लॉ कॉलेजों में पहले दिन से भेदभाव का सामना करने लगते छात्र-जस्टिस चंद्रचूड़ ने क्यों कही ये बात


 

परीक्षार्थियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे केंद्र पर मोबाइल फोन या अन्य कोई डिजिटल उपकरण लेकर नहीं आएंगे. इसके साथ ही मास्क, सेनेटाइजर और परीक्षा से जुड़ी सामग्री साथ लाएंगे. (NDA Exam Sunday Amid Curfew Students)

दरअसल, सीबीएसई, यूपी बोर्ड समेत विभन्न बोर्डों की परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं. इसलिए एनडीए की परीक्षा भी रद किए जाने की मांग उठ रही थी. इसको लेकर छात्रों की ओर से शिक्षा मंत्रालय के अलावा पीएमओ को भी ट्वीट के जरिये मांग दर्ज कराई गई. लेकिन आयोग की ओर से परीक्षा आयोजन पर ही विचार किया गया है.

इसे भी पढ़ें : सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त और इंटरमीडिएट की स्थगित 

Ateeq Khan

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.