सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त और इंटरमीडिएट की स्थगित

0
291
CBSE High School Exam Canceled Intermediate Postponed

द लीडर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE)की परीक्षाएं स्थगित किए जाने की मुहिम को बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में बोर्ड परीक्षा टालने का फैसला किया है. इसमें 10 की परीक्षा निरस्त की गई है. आंतरिक परीक्षा के आधार पर छात्रों को अंक आवंटित किए जाएंगे. जबकि सीनियर सेकेंडरी-12वीं की परीक्षा स्थगित की गई है. 1 जून को महामारी की स्थिति का आकलन करने के बाद परीक्षा आयोजन पर विचार होगा.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ये सूचना साझा की है. पिछले कई दिनों से ट्वीटर पर ये मुद्दा ट्रेंड कर रहा था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सरकार से ये मांग की थी कि परीक्षा रद कर दी जाएं.

सीबीएसई की परीक्षा 4 मई से शुरू होकर 14 जून के बीच होनी थीं. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए अभिभावक और छात्र परीक्षा के पक्ष में नहीं थे. और वे इसके रद किए जाने की आवाज उठा रहे थे. पिछले सप्ताह भर से यह मांग ट्वीटर पर टैंड कर रही थी. जिसे अभिनेता सोनू सूद ने एक वीडियो मैसेज जारी करके और तेज कर दिया. सोनू सूद ने कहा था कि कोरोना का खतरा देखते हुए परीक्षा रद कर दी जाए.


वीजा के लिए इंतजार : अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल आंबेडकर की जीवनी का हिस्सा


 

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा विभाग से जुड़े उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बुधवार को ही बैठक बुलाई थी. और इसी बैठक में परीक्षा पर ये निर्णय सामने आया है.

शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 10वीं के जिन छात्रों को आंतरिक परीक्षा में मिले अंकों से असंतोष हो, तो वे परीक्षा में बैठने का दावा कर सकते हैं. निशंक ने कहा कि परीक्षा की जो भी तिथि तय होगी. छात्रों को कम से कम 15 दिन का समय दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here