दरगाह आला हजरत पर हाजिरी देने पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

0
708
BJP Minority Ala Hazrat
दरगाह आला हजरत पहुंचे BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष.

द लीडर : भारतीय जनता पार्टी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसएम अकरम ने रविवार को बरेली की दरगाह आला हजरत पर हाजिरी दी. और चादरपोशी कर दुआएं मांगी. उनके साथ अल्पसंख्यक मोर्चा के स्थानीय पदाधिकारी भी दरगाह गए. जिनमें, जिला उपाध्यक्ष शावेज रईस, महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी और उर्दू अकादमी के सदस्य मुनाजिर इस्लाम सुल्तानी भी शामिल रहे. (BJP Minority Ala Hazrat)

दरगाह आला हजरत पर आम जायरीन की तरह सियासी दलों से जुड़ों लोगों का भी आना-जाना आम है. चूंकि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव है. इसलिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नुमाइंदों की आमद बढ़ने लगी है. कुछ सियासी मकसद के साथ भी पहुंच रहे हैं. लेकिन दरगाह के बुजुर्गों की ओर से उन्हें वक्त नहीं मिल रहा है.

तो दूसरी ओर सियासत से ताल्लुक रखने वाले लोग अपनी निजी मुराद और तमन्नाएं लेकर भी हाजिरी के लिए आते हैं. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष एसएम अकरम की हाजिरी भी खालिस अकीदत के तौर पर बताई जा रही है. एसए अकरम के दरगाह पहुंचने पर दरगाह आला हजरत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी और मंजर खान भी मौजूद रहे.

इसी महीने की शुरुआत में आला हजरत का उर्से रजवी हुआ था. जिसमें देश भर से लाखों जायरीन हाजिरी देने पहुंचे थे. राजनीतिक दलों से भी उनके नुमाइंदे चादर लेकर दरगाह आए थे.


इसे भी पढ़ें-जिगर मुरादाबादी का शेर, ”ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजे”, जो गालिब के नाम से मशहूर हो गया


 

हालांकि दरगाह के जिम्मेदार राजनीति से कोई वास्ता नहीं रखते हैं. न ही दरगाह आने वाली राजनीतिक शख्सियतों से मुलाकात करते हैं. अभी कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा बरेली पहुंची थी. बताते हैं कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने दरगाह के बुजुर्गों से मिलने की कोशिश भी की, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here