नूपुर शर्मा पर अखिलेश यादव के ट्वीट को राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया ‘भड़काऊ’, यूपी DGP को लिखी चिट्ठी

0
289

द लीडर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भाजपा से निष्कासित नूपुर शर्मा पर बयान देकर बुरी तरह से फंस गए हैं। नूपुर शर्मा को लेकर अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया। जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने उकसाने वाला करार देते हुए यूपी पुलिस को उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।

नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था। जिसके बाद देशभर में जमकर बवाल हुआ। वहीं राजस्थान के उदयपुर में तो दर्जी कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या भी कर दी गई। वहीं अब अखिलेश यादव ने नूपुर शर्मा को लेकर ट्वीट किया। जिसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने अखिलेश के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।


यह भी पढ़ें: योगी सरकार 2.0ः 100 दिन पूरे होने पर CM ने गिनाई उपलब्धियां, पेश किया रिपोर्ट कार्ड

 

ट्वीट कर फंसे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने नूपुर शर्मों को लेकर किए गए ट्वीट में लिखा कि, सिर्फ़ मुख को नहीं शरीर को भी माफ़ी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सज़ा भी मिलनी चाहिए.

तीन दिन में अखिलेश यादव के खिलाफ लिया जाए एक्शन

अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग के चेयरपर्सन ने यूपी सरकार को लिखित में शिकायत दर्द करते हुए कहा कि, इस मामले की जांच हो और अखिलेश यादव के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को लेटर लिखा और अखिलेश यादव के खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग की है।

उन्होंने योगी सरकार से अपील की गई है कि, 3 दिन के अंदर अखिलेश के खिलाफ एक्शन लिया जए। बता दें कि, महिला आयोग ने नुपुर शर्मा पर टिप्पणी करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आईपीसी की धारा 504, 506, 509 के तहत कार्रवाई की मांग की।

बता दें कि, राष्ट्रीय महिला आयोग के चेयरपर्सन ने अखिलेश यादव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि, खुद को एक पार्टी का नेता कहने वाले इस आदमी को देखिए। यह लोगों को नूपुर शर्मा पर हमले के लिए उकसा रहे है। मैं यूपी पुलिस और डीजीपी को लेटर लिखकर इनके खिलाफ एक्शन की मांग कर रही हूं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि, मामले में खुद संज्ञान लें।

एनसीडब्ल्यू ने अखिलेश यादव के नूपुर शर्मा पर किए गए इस ट्वीट का संज्ञान लिया और सख्ती दिखाते हुए सरकार से जल्द कार्रवाई करने को कहा है। मह‍िला आयोग ने योगी सरकार को कार्रवाई के लिए 3 दिन दिए है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर में हुई दर्जी की बेरहमी से हत्या के मामले में नुपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराते हुए माफी मांगने की बात कही थी। जिसके बाद अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट की इसी टिप्पणी के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ट्वीट किया। और लिखा कि, सिर्फ मुख को नहीं शरीर को भी माफ़ी मांगनी चाहिए और देश में अशांति और सौहार्द बिगाड़ने की सज़ा भी मिलनी चाहिए।

रेखा शर्मा ने अखिलेश के ट्वीट को बताया ‘उकसाने वाला’

रेखा शर्मा ने कहा कि, नुपुर शर्मा को पहले ही जान से मारने की धमकी मिल रही है और ऐसे में अखिलेश का ट्वीट आम जनता को शर्मा के खिलाफ हमले के लिए उकसाता है। समयबद्ध तरीके से मामले की जांच की जानी चाहिए।

फिलहाल नूपुर शर्मा को लेकर किए गए अखिलेश यादव के ट्वीट को महिला आयोग ने उकसाने वाला करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, अखिलेश के इस बयान से देश में फिर तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। नूपुर शर्मा को पहले से ही जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले का संज्ञान ले और योगी सरकार तीन दिन के अंदर इस मामले पर कार्रवाई करें।


यह भी पढ़ें:  Maharashtra Politics : एकनाथ शिंदे सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, 164 विधायकों ने किया समर्थन, विपक्ष में पड़े 99 वोट