ENG vs IND : इंग्लैंड पहली पारी में 284 रनों पर ऑल आउट, 257 रन की ली बढ़त

0
265

द लीडर | भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच सीरीज़ के पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया मज़बूत स्थिति में है। पहली पारी में 416 का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत ने इंग्लैंड को 284 पर ऑलआउट किया। पहली पारी में मिली 132 रनों की बढ़त के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 125 रन और जोड़ लिए हैं ऐसे में कुल बढ़त 257 रनों की हो गई है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत नॉटआउट रहे।

तीसरा दिन रहा भारत के नाम

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत के नाम रहा। इंग्लैंड ने आज 84 रनों पर 5 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और जॉनी बेयरस्टो 106 रनों की बाबजूद इंग्लैंड 284 रनों पर ढेर हो गई। बेयरस्टो के अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके, हालांकि सैम बिलिंग्स ने 36 रन बनाकर उनका साथ जरूर दिया। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड भारत से 132 रनों से पिछड़ गई।


यह भी पढ़े –नूपुर शर्मा पर अखिलेश यादव के ट्वीट को राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया ‘भड़काऊ’, यूपी DGP को लिखी चिट्ठी


20 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली

टीम इंडिया को दिन का खेल खत्म होने से पहले बड़ा झटका लगा. विराट कोहली सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए और एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम साबित हुए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की बॉल पर विराट का किनारा लगा और बॉल विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के ग्लव्स से लगते हुए जो रूट के हाथ में पहुंची। भारत का स्कोर 75/3।

जॉनी बेयरस्टो का 11वां शतक

इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। उन्होंने 140 गेंदों पर 106 रन बनाए। उनके बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के लगाए। बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने आउट किया। उनका कैच कोहली ने लपका। टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो की लगातार तीसरा शतक है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 136 और 162 का स्कोर बनाया था। इस साल 5 शतक लगा चुके हैं।

दूसरा दिन रहा बुमराह के नाम

मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के शुरुआती तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। उन्होंने पहले एलेक्स लीस को तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। जैक क्राउली को बुमराह ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद बुमराह ने ओली पोप को 10 रन पर आउट किया। सिराज ने जो रूट को पवेलियन भेजा। रूट 31 रन के स्कोर पर आउट हुए। इंडिया को पांचवी सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने जैक लीच को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच करवाया। इसी के साथ इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट खोकर 83 रन हो गया है।