मुंबई : गुंबद-ए-खिजरा की तौहीन के आरोप में रजा एकेडमी ने सुदर्शन चैनल के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर

0
368
Mumbai Raza Academy- Fir Sudarshan Channel Masjid Al Nabvi
मुंबई के एडिशनल पुलिस कमिश्न से मुलाकात करने पहुंचा रजा एकेडमी का प्रतिनिधिमंडल.

द लीडर : सुदर्शन न्यूज चैनल एक बार फिर विवादों में हैं. यूपीएससी जिहाद के बाद अब इसने फिलिस्तीन-इजराइल संघर्ष पर प्रसारित एक शो में एनिमेशन के माध्यम से गुंबद-ए-खिजरा का बनाया गया चित्र मिसाइल से ध्वस्त करते दिखाया है. इससे मुस्लिम समाज में आक्रोश है. और सुदर्शन चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस बीच मुंबई की रजा एकेडमी ने ठाणे के पायधुनी थाने में चैनल के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई है.

मुंबई पुलिस ने इस मामले में आइपीसी की धारा-153ए, 295-ए, 505(2) 34 के तहत केस दर्ज किया है. रजा एकेडमी के अध्यक्ष मुहम्मद सईद नूरी कहा कि सुदर्शन चैनल ने अपने एक कार्यक्रम में गुंबद-ए-खिजरा की ओर मिसाइल फेंकते हुए दिखाया. और गुंबद को ढहते हुए दिखाया. इसको लेकर देश के मुसलमानों में आक्रोश है, क्योंकि उनकी भावनाएं आहत की गई हैं.


बाराबंकी : प्रशासन ने 100 साल पुरानी मस्जिद ढहाई, दरगाहों से लेकर पर्सनल लॉ और सुन्नी वक्फ बोर्ड ने उठाई कार्रवाई की मांग


 

मंगलवार को एकेडमी का एक प्रतिनिधि मंडल, जिसमें मुहम्द सईद नूरी, मौलाना खलीलुर्रहमान नूरी, इब्राहीम कारी, इरफान शेख, नाजिम खां शामिल थे, मुंबई के एडिशनल पुलिस कमिश्नर से मिले. और उनको मांग पत्र दिया गया. उन्हें बताया गया कि जहां हमारे पैगंबर साहब का मजार हैं, वहां के गुंबद शरीफ के साथ सुदर्शन टीवी ने तौहीन किया है. उन्होंने पुलिस के अन्य अधिकारियों से वार्ता करके एफआइआर दर्ज कराने की बात कही.

सईद नूरी के मुताबिक वायधुनी स्टेशन थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है. हम मुंबई पुलिस का धन्यवाद अदा करते हैं.

इस पूरे मामले को लेकर मुंबई में ये पहली एफआइआर दर्ज कर रही है. इससे पहले पैगंबर-ए-इस्लाम को लेकर अर्मादित टिप्पणी करने वाले नरसिंहानंद के खिलाफ भी रजा एकेडमी ने ही मुंबई में पहली एफआइआर दर्ज कराई थी.

सुदर्शन चैनल के इस कृत्य को लेकर मुस्लिम समाज आह्त है. ट्वीटर पर चैनल को बैन करने और संपादक सुरेश च्वहाण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ ये मुद्दा ट्रेंड कर रहा है. जबकि कुछ लोग चैनल के बचाव में भी ट्वीट कर रहे हैं.

मुफ्ती सईद नूरी कहते हैं कि ये चैनल लगातार मुस्लिम विरोधी राग अलापता रहता है. ये चैनल यूपीएससी जिहाद शो से विवादों में घिरा है, जिसमें जकात के माध्यम से सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों को यूपीएससी जिहाद का नाम दिया था. हालांकि तब भी देश के बड़े वर्ग ने चैनल की इस करतूत की कड़ी निंदा की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here