मुख्तार अंसारी की सीट और पार्टी सब फाइनल हो गया, ओपी राजभर की पार्टी से जेल से लड़ेंगे चुनाव

0
543

द लीडर | बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के जेल से ही नामांकन करने और चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है. मुख्तार की तरफ से विशेष न्यायालय एमपी/एमएलए दिनेश चौरसिया की अदालत में लगाई गई अर्जी को स्वीकार कर लिया गया है. अदालत ने बांदा जेल के अधीक्षक को निर्देशित किया कि वह जेल मैनुअल के प्रावधानों और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत मुख्तार अंसारी की नामांकन प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.

मुख्तार के वकील दरोगा  सिंह ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी,  एसबीएसपी ने मऊ सदर सीट से अपने टिकट पर मुख्तार को उतारने का फैसला किया है. अदालत के समक्ष प्रस्तुत याचिका के साथ पार्टी चिन्ह, ‘छड़ी’ और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न किए गए है.

बता दें कि मुख्तार अंसारी 1996 में मऊ सदर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सदस्य के रूप में विजयी हुए थे. तब से, उन्होंने लगातार सभी चुनावों में सीट जीती है और यह छठी बार होगा जब वह इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी पार्टी, कौमी एकता दल, 2017 के विधानसभा चुनाव में अपने टिकट पर लड़ने से पहले बसपा में विलय कर दी गई थी. तब मुख्तार ने इस सीट को बरकरार रखने के लिए एसबीएसपी के महेंद्र राजभर को हराया था.


यह भी पढ़े –राजेश्वर सिंह के लिए साक्षी महाराज ने किया प्रचार : विपक्ष पर बोला हमला, कहा- अब देश में 4 बीवी और 40 बच्चे नहीं चलेंगे…


छठी बार मुख्तार इस सीट से दावेदार

अदालत ने मऊ सदर सीट से नामांकन दाखिल करने की औपचारिकताओं के लिए याचिका स्वीकार कर ली है. दरोगा सिंह ने पुष्टि ने कहा कि एसबीएसपी ने मऊ सदर सीट से मुख्तार को अपने टिकट पर उतारने का फैसला किया है. पार्टी का चुनाव चिन्ह, ‘छड़ी’ और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज अदालत के समक्ष प्रस्तुत याचिका के साथ संलग्न किए गए है. मुख्तार 1996 में मऊ सदर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सदस्य के रूप में विजयी हुए, तब से उन्होंने लगातार सभी चुनावों में सीट जीती है और यह छठी बार होगा जब वह इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

कोर्ट ने दिया आदेश 

न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद जेल मैनुअल के प्रावधानों और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को देखते हुए अभियुक्त की नामांकन प्रक्रिया की औपचारिकता पूर्ण कराने का आदेश जारी किया है.  न्यायालय ने ई-मेल के जरिए वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार बांदा को अनुपालन भेजने का आदेश दिया है.

बता दें कि मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से लगातार पांच बार विधायक बनते रहे हैं.  पिछली बार बसपा से मुख्तार विधायक बने थे.  इस बार उन्हें सपा गठबंधन में शामिल सुभासपा ने टिकट दिया है. फिलहाल भाजपा की तरफ से इस सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here