द लीडर : पैगंबर-ए-इस्लाम के खिलाफ नरसिंहानंद की अमर्यादित बयानबाजी से मुस्लिम समाज आह्त और आक्रोशित है. सुन्नी-बरेली मुसलमानों के मरकज (केंद्र) दरगाह आला-बरेली में पिछले दिनों एक विशाल विरोध-प्रदर्शन हो चुका है. जिसमें नरसिहांनद को गिरफ्तार किए जाने की मांग उठी थी. लेकिन अब मुंबई के मुफ्ती सलमान अजहरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है-जिसमें वह नरसिंहानंद को आग में कूदने की चुनौती देते सुने जा रहे हैं.
इस वीडियो को दरगाह आला हजरत के संगठन तहरीक-ए-तहफ्फुज-ए-सुन्नियत (TTS) का भी समर्थन मिल रहा है. टीटीएस के यूपी सदर मुफ्ती गुलमाफ ने एक वीडियो जारी किया है-जिसमें उन्होंने मुफ्ती सलमान के चैलेंज का समर्थन किया है.
नरसिंहानंद के खिलाफ बरेली में लगे नारे, गुस्ताखे नबी की एक ही सजा-सिर धड़ से ‘जुदा’…
वीडियो में मुफ्ती सलमान, नरसिंहानंद को ये चुनौती देते सुने जा रहे हैं कि वक्त तय करें. हम दोनों आग में कूदेंगे. जो हक पर होगा. वो बचेगा. मुफ्ती सलीम ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया है.
नरसिंहानंद गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर के महंत हैं. एक अप्रैल को दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पैगंबर-ए-इस्लाम के बारे में गलतबयानी की थी.
इस मामले में नरसिंहानंद के खिलाफ दिल्ली में अमानतुल्ला खान और मुंबई में रजा अकादमी ने एफआइआर दर्ज कराई थी. पिछले दिनों जब बरेली में जमात रजा-ए-मुस्तफा के आह्वा पर इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में विरोध प्रदर्शन हुआ था. तब भी राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र एसएसपी को सौंपा गया था.
दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन बोले, नरसिंहानंद और वसीम रिजवी दहशतगर्द, सरकार दोनों को जेल भेजे
नरसिहांनद के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई आगे न बढ़ने के कारण ही इस तरह के चैलेंज सामने आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर भी नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग लगातार उठ रही है.