मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है. अदालत ने नवनीत राणा के कास्ट सर्टिफिकेट को खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़े: उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह ने की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, चार धाम दर्शन का दिया न्योता
फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप
बता दें कि, सांसद नवनीत राणा पर फर्जी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर कास्ट सर्टिफिकेट बनवाने का आरोप था. कोर्ट की ओर से नवनीत राणा पर दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
बॉम्बे HC की नागपुर बेंच में याचिका दायर की थी याचिका
नवनीत राणा के सर्टिफिकेट को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में याचिका दायर की गई थी. याचिका में दावा किया गया कि, नवनीत राणा मूलत: पंजाब से आती हैं. याचिकाकर्ता ने कहा कि, वह लबाना जाति से आती हैं, जो कि महाराष्ट्र में SC की श्रेणी में नहीं आती हैं.
यह भी पढ़े: Israel in trouble: इजराइल में नई सरकार के गठन की तैयारियों के बीच दंगे भड़कने की आशंका
ऐसे में नवनीत राणा ने फर्जी तरीके से अपना जाति का सर्टिफिकेट बनवाया, नवनीत राणा पर स्कूल के फर्जी डॉक्यूमेंट्स दिखाकर सर्टिफिकेट बनाने का आरोप लगा है.
यूं चर्चा में आईं थी नवनीत राणा
मुंबई में एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मामले में सांसद नवनीत राणा की भी काफी चर्चा हुई थी. क्योंकि उन्होंने संसद में ये केस उठाया था. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि, शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें धमकी दी. लेकिन शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने इन आरोपों से मुंह मोड़ लिया था.
यह भी पढ़े: मेहुल चोकसी के आरोप के बाद मजबूर हुए डॉमिनिका के प्रधानमंत्री – दिया यह बयान
कौन हैं नवनीत राणा ?
नवनीत कौर राणा अभिनेत्री भी रही हैं. उन्होंने मुख्य रूप से तेलगु फिल्मों में काम किया है. वह साल 2019 में महाराष्ट्र के अमरावती सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनी गईं. वह मुंबई में पली बढ़ी हैं. इनके माता-पिता पंजाबी मूल के हैं. नवनीत राणा ने मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.
साल 2014 में लड़ा था पहला चुनाव
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नवनीत ने राकांपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गईं. 2019 के चुनाव में अमरावती सीट पर वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ी हुईं।. इस सीट पर उनका समर्थन कांग्रेस और राकांपा ने किया.
2011 में नवनीत ने निर्दलीय विधायक रवि राणा से की शादी
साल 2011 में नवनीत ने अमरावती के बाडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा से शादी की. बताया जाता है कि, नवनीत ने 3720 जोड़ों की सामूहिक शादी में सात फेरे लिए. इस समारोह में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान सहित कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं.