UP : जेल में बंद सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम बने समाजवादी पार्टी के सचिव

0
551
Abdullah Aazam Samajwadi Party 
आजम खान के साथ अब्दुल्ला आजम और डॉ. तजीन फातिमा. फाइल फोटो

द लीडर : समाजवादी पार्टी ने अपने कद्​दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव बनाया है. 72 सदस्यीय कार्यकारिणी में 24 सचिव और 40 सदस्य नियुक्त किए गए हैं. रुहेलखंड से अब्दुल्ला के साथ पीलीभीत के सरदार सतनाम सिंह सेठी, ये दो सचिव बनाए गए हैं. अब्दुल्ला आजम पिछले करीब डेढ़ साल से जेल में बंद हैं. हालांकि उन्हें सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है. लेकिन जमानती वैरिफिकेशन के कारण वह बाहर नहीं आ पा रहे है. (Abdullah Aazam Samajwadi Party)

 

इसकी एक वजह ये भी बताई जा रही है कि अब्दुल्ला जानबूझकर बाहर नहीं आना चाहते हैं. वो इसलिए, क्योंकि आजम खान को अभी सभी मामलों में जमानत नहीं मिल पाई है. शत्रु संपत्ति के केस में उनकी सुनवाई जारी है. और 26 अक्टूबर को फिर से तारीख मुकर्रर है. आजम खान को जमानत मिलते ही अब्दुल्ला भी जमानत वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कराकर बाहर आ जाएंगे.

रामपुर की स्वार टांडा विधानसभा सीट से विधायक रहे अब्दुल्ला आजम जन्म प्रमाण पत्र फर्जीवाड़ा मामले में पिछले साल जेल गए थे. आजम खान और रामपुर शहर विधायक डॉ. तजीन फातिमा भी जेल गईं थीं. डॉ. तजीन तो जमानत पर रिहा हो चुकी हैं. लेकिन आजम खान और अब्दुल्ला अभी भी जेल में ही हैं.


इसे भी पढ़ें –UP Politics : समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगे ओम प्रकाश राजभर, ओवैसी को झटका


 

पिछले दिनों जेल में दोनों की तबीयत खराब हो गई थी. तभी से उनकी रिहाई की मांग जोर पकड़ रही है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ही नहीं दूसरे संगठनों के नौजवान भी आजम खान की रिहाई की मांग लेकर सड़कों पर आ चुके हैं.

विरोधियों के मुंह बंद करने की कोशिश

समाजवादी पार्टी ने अब्दुल्ला को राज्य कार्यकारिणी में सचिव की जिम्मेदारी देकर उन विरोधियों को खामोश करने की कोशिश की है, जो आजम खान के सहारे सपा को असहज करते आ रहे हैं. इस आरोप के साथ कि सपा ने आजम खान की उस शिद्​दत के साथ परवाह नहीं की है, जिस हद तक करनी चाहिए थी. डॉ. तजीन फातिमा की रिहाई के वक्त ये शोर ज्यादा तेजी से गूंजा था. (Abdullah Aazam Samajwadi Party)

लेकिन जनवरी में जब अखिलेश यादव आजम खान के घर पहुंचे. और जौहर यूनिवर्सिटी से ये ऐलान किया कि विश्वविद्यालय को बचाने के लिए सपा सड़क पर लड़ाई लड़ेगी. डॉ. फातिमा ने उसी वक्त ये साफ कर दिया था कि पार्टी उनके परिवार के साथ है. बाद में जब आजम खान अस्वस्थ हुए. तब भी आजम परिवार ने सपा की मदद को सार्वजनिक रूप से कुबूल किया.

बरेली से दो सदस्य

बरेली के पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेष यादव को सपा की राज्य कार्यकारिणी में सचिव बनाया गया है. उनके अलावा बरेली से ही शिव चरण कश्यप को कार्यकारिणी में बतौर मेंबर जगह मिली है. (Abdullah Aazam Samajwadi Party)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here