द लीडर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान लखनऊ के मेदातां अस्पताल में भर्ती हैं. शाम को अस्पताल प्रबंधन ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसमें कहा है कि आजम खान की हालत स्थिर है. और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी ठीक हैं. दरअसल, मंगलवार को आजम खान को लेकर अफवाहें सामने आईं. इसके बाद सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अस्पताल के हेल्थ बुलेटिन को शेयर किया है.
आजम खान को पिछले दिनों ही मेदातां अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे सीतापुर की जेल में बंद थे, जहां कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदातां में भर्ती कराया गया था. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी आजम खान के परिवार से बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि उनकी तबीयत ठीक है.
अल्लाह का शुक्र है कि आज़म साहब की तबीयत बेहतर है, उनको लेकर उड़ाई जा रही हर अफ़वाह झूठी है, मैं लगातार परिवार के सम्पर्क में हूँ ।
आप सब आज़म साहब के लिये दुआ करें इंशाअल्लाह वो पूरी तरह से ठीक होकर घर वापस लौटेंगे ! pic.twitter.com/DJn9i93coB— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 11, 2021
समाजवादी पार्टी ने मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर की न्यूज-18 से बातचीत के आधार पर कहा है कि निमोनिया के चलते आजम खान का ऑक्सीजन लेवल कम हुआ था. उनका कोविड वार्ड के आइसीयू में इलाज चल रहा है. चिकित्सा विशेषज्ञों की निगरानी में उपचार हो रहा है. अगले 72 घंटे काफी अहम हैं.
वहीं, आजम खान को लेकर हजारों की संख्या में लोग दुआएं मांग रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी दुआओं की इल्तिजा की जा रही है.