सांसद आजम की खान की हालत स्थिर, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शेयर किया अस्पताल का हेल्थ बुलेटिन

द लीडर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान लखनऊ के मेदातां अस्पताल में भर्ती हैं. शाम को अस्पताल प्रबंधन ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. जिसमें कहा है कि आजम खान की हालत स्थिर है. और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी ठीक हैं. दरअसल, मंगलवार को आजम खान को लेकर अफवाहें सामने आईं. इसके बाद सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अस्पताल के हेल्थ बुलेटिन को शेयर किया है.

आजम खान को पिछले दिनों ही मेदातां अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे सीतापुर की जेल में बंद थे, जहां कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदातां में भर्ती कराया गया था. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी आजम खान के परिवार से बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि उनकी तबीयत ठीक है.

समाजवादी पार्टी ने मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर की न्यूज-18 से बातचीत के आधार पर कहा है कि निमोनिया के चलते आजम खान का ऑक्सीजन लेवल कम हुआ था. उनका कोविड वार्ड के आइसीयू में इलाज चल रहा है. चिकित्सा विशेषज्ञों की निगरानी में उपचार हो रहा है. अगले 72 घंटे काफी अहम हैं.

वहीं, आजम खान को लेकर हजारों की संख्या में लोग दुआएं मांग रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी दुआओं की इल्तिजा की जा रही है.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…