बरेली में मां का हाइवोल्टेज ड्रामा, कोर्ट मैरिज करने आए बेटी के प्रेमी को चप्पलों से पीटा

द लीडर हिंदी : ये इश्क नहीं आसा, बस इतना समझ लीजिए… आग का दरिया है और डूब के जाना है… ये लाइनें यूपी के जिला बरेली में रहने वाले प्रेमी जोड़े पर एकदम सटीक बैठती दिख रही है. एक साल पहले मेले में मुलाकात से शुरू हुआ उनका इश्क गुरुवार को कोर्ट मैरिज से मुकम्मल हो पाता, उससे पहले लड़की की मां ने उन्हें कचहरी पर पकड़ लिया. और फिर वो हुआ, जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. घर से भागकर शादी करने पहुंचे प्रेमी जोड़े को लड़की की मां ने रोड पर ही चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. चप्पलों से पिटाई. कचहरी पर सरेराह इश्क के बुखार में सराबोर जोड़े और महिला के बीच हाईवोल्टेज ड्रामे से अफरा-तफरी मच गई.

भीड़ काफी देर तक यह समझ ही नहीं पाई कि आखिरकार माजरा क्या है.दरअसल पूरा मामला आशिकी का है. इस पर वकीलों ने बीच-बचाव कराया और प्रेमी जोड़े काे महिला से छुुड़ाया. वही सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और तीनों को थाने ले गई. तब पता चला कि लड़के का नाम छोटे लाल है और लड़की का राखी. दोनों इज्जतनगर के रहने वाले है. कोर्ट मैरिज करने के लिए कचहरी आए थे, लेकिन उनका वकील लेट हो गया. इसलिए उसका इंतजार कर रहे थे.

इस बीच लड़की मां शीला उन्हें ढूंढते हुए वहां पहुंच गई और दोनों को पकड़कर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. लड़की मां का कहना है कि छोटेलाल और उसके भाई समेत चार लोग जबरन उसकी लड़की को देर रात तीन बजे घर से अगवा करके ले गए और धमकाया कि पुलिस से शिकायत की तो जान से मारने की धमकी दी.वही सूचना पर पुलिस छोटेलाल के भाई को हिरासत में ले लिया है. मां के मुताबिक, लड़की मानसिक रूप से कमजाेर है.

मां का हाइवोल्टेज ड्रामा
बीती रात एक महिला की बेटी को उसके पड़ोस में रहने वाला युवक अपने साथ भगा ले गया. आज सुबह महिला को पता चला कि आरोपी और उसकी बेटी दोनों कोर्टमैरिज करने कचहरी आ रहे थे. इस दौरान उसने युवक को मौके पर पकड़ लिया और उसकी चप्पलों से जमकर पीटाई लगा दी. बेटी और लोग युवक को बचाने का प्रयास करते रहे. जब तक महिला ने उस पर कई बार चप्पले बरसा दी.

ये भी पढ़े-https://theleaderhindi.com/bareilly-fire-accident-district-magistrate-gave-financial-assistance-of-rs-16-lakh-to-the-families-of-the-deceased-children/

घटना की सूचन पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई. थाना इज्जत नगर क्षेत्र के मुडिय़ा अहमद नगर निवासी महिला ने बताया कि उसकी बेटी को गांव का ही छोटेलाल बहला-फुसला कर ले गया. बेटी को घर में काफी तलाश किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. महिला को पता लगा कि मोहल्ले का ही रहने वाला छोटेलाल उसकी बेटी राखी को लेकर भाग गया है. इसके बाद महिला कचहरी पहुंची जहां उसने एक अधिवक्ता के चेंबर के बाहर अपनी बेटी को छोटेलाल के साथ देखा। बेटी को प्रेमी के साथ देखकर महिला आग बबूला हो गई.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

Delhi Earthquake: सुबह-सुबह अचानक कांपी धरती तो घरों से बाहर निकले लोग, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस हुए है। सोमवार सुबह-सुबह ये झटके महसूस हुए। लोग बिस्तर से उठे ही थे की इसी दौरान सबकुछ हिलने लगा। लोगों का कहना था…