MP में कोरोना से मार्च-अप्रैल में हुई एक लाख मौतें: कमलनाथ का दावा

0
240

भोपालमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार पर कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने दावा किया है कि राज्य में इस साल मार्च-अप्रैल में कोरोना से एक लाख 27 हजार 503 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख दो हजार दो है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना वायरस बीमारी से मरने वालों की संख्या मात्र 7 हजार 315 है.

यह भी पढ़ें- 14 राज्यों में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, जानें कहां मिले कितने मामले

कमलनाथ का दावा भ्रम फैलाने वाला- सरकार

कमलनाथ ने चुनौती देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका खंडन करें कि इस साल मार्च-अप्रैल में 1,27,503 शव राज्य के श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में नहीं आए हैं. वहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने कमलनाथ के इस दावे को भ्रम फैलाने वाला और झूठ करार दिया है.

कमलनाथ ने कहा, ‘‘दुनिया में भारत कोरोना और ब्लैक फंगस की राजधानी बन गया है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि वे भारतीय कोरोना से डर रहे हैं.’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मेरा भारत महान छोडिए, मेरा भारत कोविड बन गया. कोरोना वायरस से होने वाली मौतों के बनावटी आंकड़े पेश कर हम पूरे विश्व को धोखा दे रहे हैं.’’

यह भी पढ़ें- रायपुर पुलिस ने संबित पात्रा को नोटिस भेज आज ही पेश होने को कहा…

अब हम अब हम व्हाइट फंगस की राजधानी बनने जा रहे हैं- कमलनाथ

देश में तेजी से बढ़ रहे ब्लैक फंगस का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘‘ब्लैक फंगस के मामले में भारत दुनिया की राजधानी बन गया है. और अब हम अब हम व्हाइट फंगस की राजधानी बनने जा रहे हैं.’’ अपने दावे के समर्थन में उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल पहले कितने लोग मरते थे और आज कितने मर रहे हैं. इसी के औसत से पता चल जाएगा की प्रदेश में कितने लोग कोरोना से मरे हैं.

यह भी पढ़ें- ब्लैक फंगस को लेकर मायावती का सरकार पर निशाना: “…अभी तक आधी-अधूरी तैयारियां”

कमलनाथ के तार टूलकिट से जुड़े- नरोत्तम मिश्रा

कमलनाथ के बयान पर टिप्पणी करते हुए एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘‘भारत के लिए अपमानजनक शब्द सुनकर स्तब्ध और दुखी हुआ हूं. तय मानिए कि कमलनाथ के तार टूलकिट से जुड़े हुए हैं.’’ मिश्रा ने कहा, ‘‘कमलनाथ आज बिना प्रमाण के कह दिया कि पिछले दो महीनों में 1,02,002 लोग मध्य प्रदेश में कोरोना से मरे.

एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति भ्रम फैलाये, झूठ बोले और लगातार झूठ पर झूठ बोले, यह चिंता की भी बात है और निंदा की भी बात है. उनके पास आंकड़े हैं तो प्रमाण के साथ रखें.’’

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने ‘यास’ तूफान पर की अहम बैठक: NDRF की 46 टीमें तैनात, 13 एयरलिफ्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here