#MonsoonUpdates: मॉनसून की दस्तक, बारिश से भीगा लखनऊ और दिल्ली

0
231

द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी में मॉनसून के दस्तक देते ही जोरदार बारिश शुरू हो गई है. लखनऊ समेत कई जिलों में सुबह झमाझम बारिश हुई. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली भी हल्की बारिश की बूंदों से भीग गई.

यह भी पढ़े: UP : सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट, कमेंट करने पर एक साल में 366 मुकदमें

इन जिलों में भी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने अनुमान जारी किया है कि, जिन जिलों में हवा के तेज झोंकों के साथ बरसात हो सकती है, वे जिले हैं- बस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, रायबरेली, सुल्तानपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बलिया, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, जालौन, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, कानपुर नगर, कानपुर देहात.

अगले कुछ दिन यूपी में रहेगा मॉनसून

आईएमडी अधिकारियों ने बताया, मॉनसून अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ और भागों में धीरे-धीरे आगे बढ़ सकता है. इसके साथ ही कई जिलों तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार है.

यह भी पढ़े:  #CoronaVirus: दूसरी लहर का कहर, अर्थव्यवस्था पर 2 लाख करोड़ का असर

दिल्ली में 17 जून तक बारिश की संभावना

दिल्ली में मौसम विभाग द्वारा 17 जून तक बारिश की संभावना जताई गई है. आने वाले पांच दिनों में दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा या धूल-भरी आंधी चल सकती है.

पूर्वी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग द्वारा राज्यों को मौसम की बदलती तस्वीर को देखते हुए अलर्ट भी जारी किए गए हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं लगभग संपूर्ण बिहार को ऑरेंज अलर्ट जोन की श्रेणी में रखा गया है.

यह भी पढ़े:  बसपा सुप्रीमो मायावती का अखिलेश पर तंज ,कहा- सपा मुखिया को अब अपने स्थानीय नेताओं पर नहीं रहा भरोसा

3 जुलाई को केरल तट पहुंचेगा मॉनसून 

देश के उत्तरी इलाकों की बात करें तो, उत्तरी पंजाब और हिमाचल प्रदेश को भी फिलहाल ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान भवन के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि, मॉनसून 3 जुलाई को केरल तट पहुंचने के बाद सेंट्रल इंडिया, ईस्ट इंडिया, कर कर चुका है.

बिहार में बाढ़ जैसे हालात

बिहार में दस्तक देने के बाद मॉनसून अब धीरे-धीरे उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. बिहार में मूसलाधार बारिश की वजह से सूबे के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

यह भी पढ़े:  Haj 2021 : 24 घंटे के अंदर सऊदी के 4.50 लाख नागरिकों ने किए हज आवेदन

कर्नाटक में भी हुई भारी बारिश

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के एक्टिव रहने से कर्नाटक में भी भारी बारिश हुई है, जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हुआ है, निचले इलाकों में पानी भर गया है और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

कई इलाकों में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तटीय जिलों और मलनाड व दक्षिणी क्षेत्रों के कई हिस्सों में अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़े:  UP : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले, राम मंदिर भूमि खरीद में घोटाले का आरोप लगाने वाले ‘रामद्रोही’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here