सावधान! कहीं आपके बच्चे को बीमार न कर दे ये ‘मॉनसून’ ?

0
239

द लीडर हिंदी। मॉनसून की दस्तक से मौसम सुहावना तो हो गया है. लेकिन इस समय ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि यह मॉनसून आपके बच्चों को बीमार कर सकता है.

यह भी पढ़े: भारत में करोड़ों का घोटाला कर बाहर भागे आरोपी, जानिए कितनों को लाना अभी बाकी

इस मौसम में ऐसे रखें बच्चों का ख्याल 

बारिश के मौसम में अगर आपका बच्चा बीमार पड़ जाता है. तो समझ जाइए की उसकी प्रतिरोधक क्षमता कम है. आमतौर पर मौसम बीमारियां के चपेट में आने का मुख्य कारण हमारी इम्युनिटी ही होता है. आइये जानते हैं इस बारिश के मौसम में बच्चों का कैसे ख्याल रखें.

मौसम बीमारियों से बचाने के लिए दें विटामिन-सी फूड

देश भर में कोरोना के दूसरी लहर ने तबाही मचायी अब तीसरी लहर जिसे बच्चों के लिए खतरनाक बताया जा रहा है. ऐसी स्थिति में आम मौसमी बीमारियों से भी इन्हें बचाना जरूरी है. इसके लिए उन्हें इम्युनिटी बढ़ाने वाले फूड देना चाहिए. जिससे संक्रामक रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी. डॉक्टरों की माने तो मौसमी संतरा, नींबू, आंवला समेत खट्टे फलों में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है.

यह भी पढ़े:  यूपी में एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों के तबादले, छह जिलों के जिलाधिकारी भी बदले 

आसपास को स्वच्छ रखें

घर में कई ऐसे जगह होंगे जहां आपकी पहुंच नहीं हो पाती या आप हमेशा साफ नहीं करते. साथ ही साथ मॉनसून के मौसम में जलजमाव भी रोगों को बढ़ावा देने का काम करती है. इन स्थानों पर पनपने वाले किटाणु, बैक्टीरिया, कॉकरोच या मलेरिया व डेंगू वाले मच्छर आपके बच्चों को गंभीर रूप से बीमार कर सकते हैं. ऐसे में इन स्थानों को हमेशा स्वच्छ करें, जलजमाव होने न दें.

बंद करें जंक और पैकेज्ड फूड का सेवन

डॉक्टरों की मानें तो मॉनसून में खुले में रखें जंक फूड में कीड़े लगने की संभावनाएं अधिक होती है. ठीक उसी तरह पैकेज्ड फूड में भी बैक्टिरीया या फंगस लग सकता है. ऐसे में कोशिश करें की इस दौरान बच्चों को पूरी तरह से पका हुआ घर का भोजन दें. हरी, साग-सब्जियों के अलावा फल, दलिया, खीचड़ी, ताजा डेयरी प्रोडक्ट आदि दे सकते हैं.

यह भी पढ़े:  केरल बजट: स्वास्थ्य पर विशेष फोकस, 20 हजार करोड़ के कोरोना पैकेज की घोषणा

बच्चों को पहनाएं सूती कपड़े

दरअसल, मॉनसून के मौसम में बारिश तो होती है साथ ही साथ मौसम गर्म होने के कारण पसीना भी आता है. ऐसे में इस दौरान सूती या खादी के वस्त्र पहनाने चाहिए. जो आसानी से पसीने को सोख सकता है.

बिना डॉक्टर के सलाह के न दें दवा

घर में कुछ लोग बच्चों के इलाज संबंधी कुछ जरूरी दवाएं रखते हैं. लेकिन मॉनसून के दौरान कई तरह की गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में यदि उपचार के लिए आप अपना दवा चला देंगे तो इससे बच्चे को नुकसान भी हो सकता है. अत: हमेशा डॉक्टर की परामर्श से ही दवाई दें.

यह भी पढ़े:  देश में कोरोना मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में 1.32 लाख नए केस, 2,713 की मौत

कोरोना की तीसरी लहर और मॉनसून के सीजन में बच्चों को बीमार होने से बचाने के लिए उनके स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

द लीडर हिंदी की और भी खबरों को पढ़ने के लिए आप हमें ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here