उत्तराखंड में बुग्याली वर्षा जारी चकराता में अतिवृष्टि, 5 मरे

लीडर देहरादून।

30 घंटे से अधिक हो गए पूरे उत्तराखंड में रिमझिम गिरने वाली बुग्याली बारिश रुक नहीं रही। चकराता को छोड़ बाकी कहीं से बादल फटने जैसी कोई खबर नहीं। इस दौरान मकान और छानी ढहने से 5 मौतों की सूचना है। कई जगह यातायात अवरुद्ध हुआ है।ऊंची चोटियों में बर्फबारी हो रही है। मई के महीने में फरवरी जैसी ठंड का अहसास होने लगा है।

बदल फटा
चकराता में बिजनाड़ में बादल फटने के बाद तीन छनियों पर पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा आ गया। एक छानी (कच्ची गोशाला) के ढहने से 32 साल के मुन्ना के साथ ही सौम्या और साक्षी नाम की दो बच्चियों की दब कर मौत हो गई।बकुछ मवेशी भी मलबे के नीचे दब गए। घटना की सूचना के तुरंत बाद एसडीएम संगीता कनौजिया के निर्देशन में चकराता से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटनास्थल सड़क मार्ग से 2 किमी दूर पैदल है। आसपास के लोग राहत बचाव कार्य में जुट गए।

बिजनाड चकराता

बाजपुर में केलाखेड़ा के निकट गांव रम्पुरा काजी में गुरुवार सुबह पांच बजे एक कच्चे मकान की दीवार अचानक धराशायी हो गई। कच्चे मकान के अंदर सो रहे शंकर (28) निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर और मुकेश (40) निवासी खेड़ा रुद्रपुर की दबकर मौत हो गई।
नैनीताल जिले में भवाली में भीमताल रोड स्थित नगारी गांव में एक निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा दीवार टूटकर नीचे घर में घुस गई। जिससे घर में सो रहे दो लोग मलवे में दब गए। सुबह रेस्क्यू कर दोनों को सीएचीसी भेजा गया। प्रीति भल्ला को ज्यादा चोटे लगने से हायर सेंटर रेफर किया गया है।
इस बीच हल्द्वानी में गौला का जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया। आज गौला बैराज से भी पानी छोड़ा गया। उप जिलाधिकारी विवेक राय ने सुबह ही लोगों से गौला नदी से दूर रहने का आह्वान कर दिया था।
मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास मलबा गिरने से बाधित हो गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 20 मई का रेड अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 21 मई से बारिश में कमी होने लगेगी। पर्वतीय क्षेत्रों में ही कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

लामबगड़

हिमखंड गिरा

गुरुवार को भारत के आखिरी गांव माणा के निकट नर पर्वत से आ रहे बामणा नाला पर विशाल हिमखंड गिरा और टूट कर सड़क पर आ गये । जिससे माणा से आगे सीमा चौकी को जोड़ने वाली सामरिक दृष्टि से सड़क बाधित हो गयी । बदरीनाथ के थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने मौके से लौट कर बताया कि के निकट सेना के कैम्प भी हैं किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है ।माणा से आगे गनत़ोली में भी पहाड़ियों से हिमखंड टूटे हैं ।

बद्रीनाथ हाईवे टूटा

लगातार है रही वर्षा से गुरुवार को सुबह 10 बजे बदरीनाथ हाइवे पर लाम बगड़ नाले का जल स्तर बढ़ने से गदेरे ने भयानक रूप ले लिया । उफनते नाले ने बदरीनाथ हाइवे को 100 मीटर से अधिक तोड़ कर रख दिया । जिससे हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया है । मलवे में भारत कन्सट्रक्शन कम्पनी को भी भारी नुकसान हो गया । हनुमान चट्टी के समीप हिम स्खलन से मलवा भारत कन्सट्रक्शन कम्पनी के मजदूर आवास पर गिरा मजदूरों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई । भारत कन्ट्रक्शन कम्पनी के देवेन्द्र नदोली ने जानकारी देते हुये बताया मलवे की चपेट में कई मशीने और वाहन आये । कोई मानव क्षति नहीं हुई। लामबगड़ में एक ट्रक फंस गया। चालक ने किसी तरह भागकर जान बचाई। बदरीनाथ और केदारनाथ की चोटियों पर हिमपात की भी सूचना है।
कुमाऊं में भी पिथौरागढ़ में तवाघाट-लिपुलेख मार्ग गर्बाधार के पास मलबा आने से बंद हो गया है।
मुनस्यारी में तेज बारिश तथा उच्च हिमालय की चोटियों सहित छिपलाकेदार एवं अन्य चोटियों पर हिमपात होने से फरवरी जैसी ठंड पड़ रही है। उधर धारचूला के निचले इलाकों में बारिश हो रही है व्यास और दारमा की चोटियों पर हिमपात की सूचना है।
अभी देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जिले मे कहीं कहीं भारी बारिश की भी संभावना है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार की संभावना है।
उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं अतिवृष्टि की संभावना है।

दूसरे साइक्लोन की आहट

ताउते के बाद अब पूर्वी तटों पर एक अन्य चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार को बताया है कि चक्रवाती तूफान ‘यास’ 26-27 मई को पूर्वी तट पर पहुंच सकता है। विभाग ने बताया कि उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जो इसके बाद के 72 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। यह 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है। उसने बताया कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और मेघालय 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *