मास्क और फैन को लेकर नई गाइडलाइन, कहा- हवा में 10 मीटर तक जा सकता है कोरोना !

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय की ओर से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सलाह जारी की गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि, भारत में महामारी के प्रकोप के बीच हमें एक बार फिर उन सामान्य नियमों को याद रखने की जरूरत है जिसके जरिए सार्स-CoV-2 वायरस का ट्रांसमिशन सीमित कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: श्‍मशान घाट के सौदागर, गाजियाबाद में अंतिम संस्‍कार के लिए वसूल रहे 35 हजार का विशेष पैकेज

वेंटिलेशन के जरिए संक्रमण का खतरा कम किया जा सकता है

एडवाइजरी में कहा गया है कि, दफ्तरों और घरों में बेहतर वेंटिलेशन के जरिए संक्रमण का खतरा कम किया जा सकता है. सलाह में कहा गया कि, अच्छे वेंटिलेशन के जरिए एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में संक्रमण के ट्रांसमीट होने की आशंका कम रहती है.

पंखों को लेकर भी एडवाइजरी

दफ्तर और घरों में वेंटिलेशन के संदर्भ में सलाह दी गई है कि, सेंट्रल एयर मैनेजमेंट सिस्टम वाली बिल्डिंगों में सेंट्रल एयर फिल्टर में सुधार करने से काफी मदद मिल सकती है. एडवाइजरी में ऑफिस, ऑडिटोरियम, शॉपिंग मॉल आदि में गैबल फैन सिस्टम और रूफ वेंटिलेटर के उपयोग की सिफारिश की गई है. दिशानिर्देशों में कहा गया है कि, पंखा रखने की जगह भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंखा ऐसी जगह पर नहीं होना चाहिए जहां से दूषित हवा सीधे किसी और तक जा सके.

यह भी पढ़े: CMs-DMs के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी- गावों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत, टेस्टिंग बढ़ाएं

2 मीटर के दायरे में गिरती है ड्रॉपलेट्स

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय ने अपनी सलाह में कहा है कि, एरोसोल और ड्रॉपलेट्स के जरिए वायरस का ट्रांसमिशन तेजी से होता है. एरोसोल हवा में 10 मीटर तक जा सकता है.सलाह में कहा गया है कि, संक्रमित व्यक्ति के 2 मीटर के दायरे में ड्रॉपलेट्स गिरती हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि, अगर किसी संक्रमित शख्स में लक्षण नहीं भी हैं तब भी उससे पर्याप्त ड्रॉपेल्टस निकल सकती हैं जिससे और लोग भी संक्रमित हो सकते हैं.

लोगों को डबल मास्क या एन 95 मास्क पहनना चाहिए

सलाह में कहा गया है कि, संक्रमित व्यक्ति द्वारा सांस छोड़ने, बात करने, बोलने, गाने, हंसने, खांसने या छींकने आदि के दौरान लार और नाक के जरिए ड्रॉपलेट्स और एरोसोल बन सकते हैं. जो वायरस का ट्रांसमिशन फैला सकते हैं. एडवाइजरी में कहा गया है कि, लोगों को डबल मास्क या एन95 मास्क पहनना चाहिए.

यह भी पढ़े: इजराइल-हमास विवाद : वो कैन सी ढाल है, जिससे इजराइल दुनिया के सामने विक्टिम कार्ड खेलकर फिलिस्तीनियों का कत्लेआम कर रहा

 

 

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…