The Leader. अपने गानों के साथ ही लाउड स्पीकर पर अज़ान जैसे मुद्दों पर मुखर रहने वाले सिंगर सोनू निगम के साथ मारपीट की गई है और वह भी उस स्टेज पर जहां कि वो परफॉर्म करके नीचे उतर रहे थे. घटना चिंबूर की है. शिवसेना विधायक के बेटे पर केस दर्ज करने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कुछ और लोगों को भी मारपीट से चोटें आई हैं.
विवाद से कमाई तक कामयाबी की नई दास्तान लिख गई किंग ख़ान की फ़िल्म पठान
सोमवार की रात मुंबई के चेंबूर उत्सव का आख़िरी दिन था. इसमें परफॉर्म के लिए सोनू निगम भी पहुंचे हुए थे. रात में जब सोनू निगम परफॉर्म करके स्टेज से नीचे आ रहे थे तो कुछ लोगों ने सेल्फी लेना शुरू कर दी. इसी बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख़्स स्टेज से नीचे गिरता दिख रहा है. वह सोनू निगम की टीम का ही बताया जा रहा है. धक्का-मुक्की में सोनू निगम को भी चोट आईं. कार्यक्रम में काफी देकर तक अफ़रातफ़री भी मची रही. बहुत से लोग डर के सबब कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल आए. पुलिस को सूचना दी.
पाकिस्तान में महंगाई की मार और गिरफ़्तारी की दहलीज़ पर पूर्व पीएम इमरान ख़ान
अस्पताल में उपचार के बाद अपनी टीम के लोगों के साथ सोनू निगम थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया. चेंबूर पुलिस ने शिवसेना के विधायक प्रकाश फर्टोपेकर के बेटे स्वप्निल फर्टोपेकर के खिलाफ धारा 341, 323, 337 के तहत केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम विधायक प्रकाश फर्टोपेकर के नेतृत्व में किया गया था. सोनू निगम और बाद में पुलिस अफसरों ने मीडिया से बात करके घटना की जानकारी दी. सोनू निगम का कहना है कि उन्हें भी धक्का दिया गया. पुलिस ने जानकारी दी है कि सोनू निगम को चोट आई है. यह सब कैसे हुआ और करने वाले कौन-कौन हैं. पुलिस जांच करके जल्द ही स्थिति स्पष्ट कर देगी. फिलहाल पुलिस ने पुष्टि की है जिस व्यक्ति ने धक्का दिया वो विधायक का बेटा है.