‘आजम खान आपके बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, उनकी रिहाई की आवाज उठाएं’-तजीन फातिमा

द लीडर : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) छात्रों के, आजम खान की रिहाई लेकर प्रदर्शन करने के बाद, डॉ. तजीन फातिमा ने छात्रों और शिक्षाविदों से एक अपील की है. ये कि वे लोकतांत्रिक ढंग से उनकी रिहाई की आवाज उठाएं. डॉ. तजीन जोकि आजम खान की बीवी हैं, ने कहा-आजम खान केवल एक नेता भर नहीं है. बल्कि शिक्षाविद भी हैं. वह समाज को शिक्षित करना चाहते हैं. इसी मकसद से मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी तामीर कराई. (Azam Khan Tazeen Fatima )

आजम खान पिछले एक करीब डेढ़ साल से जेल में हैं. अभी वह बीमार हैं. लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. अस्पताल से आजम खान की कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. जिसमें वह काफी कमजोर नजर आ रहे हैं.

इसी को लेकर पिछले दिनों एएमयू के छात्रनेता फरहान जुबेरी के नेतृत्व में छात्रों ने प्रोटेस्ट किया था. और ये मांग उठाई थी कि उन्हें रिहा किया जाए.

चूंकि आजम खान एएमयू के छात्र रहे हैं. जहां से उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है. इसलिए छात्रों ने अपने सीनियर की हैसियत से ये विरोध मार्च निकाला था. जिसे इंसाफ मार्च का नाम दिया गया था.


इसे भी पढ़ें- क्या Rampur MP आजम खान सर सय्यद के एजुकेशन मिशन को आगे बढ़ाने की सजा काट रहे !


 

आजम खान रामपुर से सांसद हैं. और उनकी बीवी डॉ. तजीन रामपुर शहर विधानसभा सीट से विधायक हैं. मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने डॉ. तजीन के हवाले से उनकी रिहाई की मांग की अपील की जानकारी साझा की है.

डॉ. तजीन ने कहा कि एएमयू या जो लोग भी उन्हें रिहा करने की मांग उठा रहे हैं. मैं उन सभी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. आजम खान ने मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी बनवाई है. (Azam Khan Tazeen Fatima )

स्कूल बनाएं. सिर्फ इसलिए क्योंकि समाज पढ़े. शिक्षित बने. वे बच्चों के हाथों में कलम पकड़ाना चाहते हैं. उन्हें आगे समाज के उच्च तबके के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए देखना चाहते हैं.


इसे भी पढ़ें- UP : CM योगी, पूर्व CM अखिलेश-मायावती से भी ज्यादा इंटरनेट पर सर्च हुए आजम खान


 

इसलिए सभी शिक्षा प्रेमियों से मेरी गुजारिश है कि वे लोकतांत्रिक दायरे में रहकर उनके हक में आवाज बुलंद करें. दूसरा-जो भी लोग किसी के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कोई भी हों. वे ऐसा न करें.

रामपुर विधायक डॉ. तजीन फातिमा.

डॉ. तजीन ने आजम खान का हवाला देते हुए कहा कि इतने लंबे राजनीतिक करियर में वह हमेशा दूसरे दलों के नेताओं को सम्मान देते आए हैं. उनके नाम के साथ जी जरूर लगाते हैं. इसलिए किसी के लिए भी असंसदीय भाषा का उपयोग न करें. (Azam Khan Tazeen Fatima )

यूनिवर्सिटी को लेकर बंद हैं आजम खान

रामपुर में मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की भूमि विवाद को लेकर ही आजम खान जेल में बंद हैं. उनके साथ में बेटा अब्दुल्ला आजम भी हैं.

जबकि बीवी डॉ. तजीन जमानत पर रिहा हो चुकी हैं. इल्जाम ये है कि उन्होंने जबरन भूमि अधिग्रहण की है. उनके खिलाफ करीब 85 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें कई मामलों में जमानत मिल चुकी है. (Azam Khan Tazeen Fatima )

रामपुर से 9 बार सांसद से रहे आजम

आजम खान अभी रामपुर से सांसद हैं. और वे 9 बार विधायक रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. कई बार राज्य की कैबिनेट में शामिल रहे. यह पहला मौका है, जब आजम खान इस संकट में फंसे हैं.

स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

आजम खान के स्वास्थ्य में अब पहले से काफी सुधार है. मेदांता के डॉक्टर ये बता चुके हैं. लेकिन जिस तरह से उनकी तस्वीरें सामने आई हैं. और पहले से कुछ बीमारियां घेरे हैं. उसके मद्​देनजर उन्हें आराम की सख्त जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- हम इस स्टेज आ गए जहां अदलतों को शाम 5 बजे तक रिहाई का आदेश देना पड़ रहा : जस्टिस लोकुर

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…