द लीडर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले के आंवला में मंगलवार रात बदमाशों का दुस्साहस इतना बढ़ गया कि उन्होंने पुलिस चौकी के पास स्थित एटीएम को काटने की कोशिश की. इस दौरान गश्त रहे चौकी इंजार्ज प्रवीण कुमार अचानक वहां पहुंच गए तो बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी. इसके बाद मौके से भाग निकले. घायल दारोगा का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बरेली जिले की तहसील आंवला में भूमि विकास बैंक के पास एटीएम है. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब सवा दो बजे दरोगा प्रवीण कुमार गश्त करते हुए वहां पहुंचे तो एटीएम के बाहर एक संदिग्ध टहलता मिला.
वह उसे रोक कर पूछताछ कर रहे थे, तभी एटीएम से एक महिला अन्य बदमाश के साथ बाहर निकल आई. जब दरोगा ने पूछा कि देर रात वे लोग एटीएम में क्या कर रहे थे तो बदमाश जवाब नहीं दे पाए. इतने में एक बदमाश ने दारोगा पर गोली चला दी. इससे दरोगा प्रवीण कुमार लहूलुहान होकर वही गिर पड़े.
इस बीच मौका पाकर तीनों बदमाश भाग निकले. सूचना पर पुलिस बल एटीम पहुंचा तो अंदर गैस कटर मशीन मिली. जांच में पता चला कि तीनों बदमाश एटीएम काटने की फिराक में थे. एटीएम को नुकसान भी पहुंचाया था. तुरंत घायल दारोगा को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि उपचार के बाद दरोगा स्वस्थ है. एटीएम में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है. उसके अाधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, पड़ोसी जिले बदायूं का एटीएम लुटेरा गैंग पहले भी कई बार बरेली में वारदात कर चुका है. आंवला से बदायूं की दूरी काफी कम है. इसलिए आशंका है कि बदायूं के गैंग ने वारदात को अंजाम दिया है. बदायूं पुलिस से पूरे मामले में संपर्क किया गया है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.