नवरात्र के चलते आज से नहीं खुलेंगी मांस की दुकानें, दक्षिणी निगम ने जारी किया दिशा-निर्देश

0
343

द लीडर | दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने नवरात्र और रमजान के पवित्र महीने में मांस की दुकानें खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सोमवार को इससे संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। निगम ने मंगलवार से इस दिशा निर्देश को सख्ती के साथ क्षेत्र में लागू कराने का निर्णय लिया है। दक्षिणी निगम के महौपार मुकेश सूर्यान ने सोमवार को देर शाम इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि नवरात्र में दिल्ली के अंदर बहुत से लोग उपवास रखते हैं, इस बीच करीब 99 फीसदी लोग लहसन प्याज तक नहीं खाते। क्योंकि इस बीच लोग देवी दुर्गा की विशेष उपासना करते हैं।


यह भी पढ़े –बीजेपी स्थापना दिवस पर भगवा टोपी पहनकर पहुंचेंगे सांसद, PM मोदी ने नेताओं को सौंपे काम


“नवरात्रि में खुले में न बेचा जाए मीट’

उन्होंने कहा कि ऐसे में इन घटनाओं को रोकने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कार्यक्षेत्र में आने वाली मंदिर की पास की मीट की दुकानों को बंद किया जाना चाहिए। साथ ही साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए। मुकेश सूर्यान ने पत्र लिखकर कमिश्नर को निर्देश दिया कि लोगों की आस्था और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बाकी बचे नवरात्रि के दिनों में इन दुकानों को बंद करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं। उन्होंने कहा कि इस बारे में आवश्यक कदम उठाने ज़रूरी हैं।

अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी दी तीखी टिप्पणी

साउथ दिल्ली नगर निगम के मेयर की इस चिट्ठी पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया- “मोदी बड़े उद्योगपतियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और वैचारिक गुर्गों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस चाहते हैं। इससे होने वाले नुकसान की भरपाई कौन करेगा? मांस अशुद्ध नहीं है, यह लहसुन या प्याज की तरह ही सिर्फ भोजन है। अगर लोग मीट खरीदना नहीं चाहते तो सिर्फ 99% नहीं 100% लोगों के पास मांस नहीं खरीदने का विकल्प है।”

लाइसेंस नीति में इसके लिए होगा बदलाव

महापौर मुकेश सूर्यान ने कहा है कि आने वाले दिनों में मांस की दुकानों के लिए संशोधित लाइसेंस नीति तैयार करेंगे। नये व नवीनीकृत लाइसेंस नियमों में साफ लिखा होगा कि नवरात्र के दौरान दक्षिणी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में मांस की दुकानें नहीं खुलेंगी।

शराब की दुकानें बंद करने के लिए सीएम को पत्र

महापौर मकेश सूर्यान ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर नवरात्र के दौरान शराब की कीमतों पर दी गई छूट के निर्णय को वापस लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि वह नवरात्र के दौरान शराब की दुकानें भी बंद करने का निर्णय लें।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)