बसपा सुप्रीमो ने उम्मीदवारों को दी बधाई, कहा- पंचायत चुनाव में इन 25 जिलों में बेहतरीन प्रदर्शन

0
229

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाले बसपा समर्थित उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी है. मायावती ने कहा है कि, पंचायत चुनाव में सत्ता और सरकारी मशीनरी का भारी दुरुपयोग हुआ.

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली को मिली 700 MT ऑक्सीजन

विरोधी पार्टियों द्वारा अपार धन बल की अनुचित इस्तेमाल के बावजूद बहुजन समाज पार्टी ने लगभग पूरे प्रदेश में जो रिजल्ट प्रदर्शित किया है, वह अति उत्साहवर्धक है. ये आगामी विधानसभा चुनावों के लिए लोगों में नई ऊर्जा जोश भरने व हौसले बुलंद करने वाला है.

प्रदेश की जनता का दिल से आभार

उन्होंने कहा कि, हम प्रदेश की जनता का तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं. पार्टी के हर स्तर के सभी छोटे बड़े कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देते हैं. जितने भी निर्दलीय उम्मीदवार कामयाब हुए हैं, उनमें से ज्यादातर वास्तव में बीएसपी से ही जुड़े हुए लोग हैं. खासकर रिज़र्व सीटों पर आम सहमति नहीं बन पाने पर अपने-अपने बूते पर ही चुनाव लड़कर जीत हासिल की. जिन जिलों में बीएसपी समर्थित उम्मीदवार के लिए आम सहमति बन गई, वहां बीएसपी का अच्छा रिजल्ट आया.

यह भी पढ़े: चुनाव आयोग की याचिका पर SC का फैसला- अनुचित और कठोर थी मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी

सुरक्षित सीटों पर इस कारण मिला दूसरों का फायदा

मायावती ने कहा कि, कई जिलों में आम सहमति नहीं बनने के कारण एक-एक सीट पर कई लोग बीएसपी का झंडा बैनर आदि लेकर चुनाव लड़ते रहे. सामान्य सीटों पर तो पार्टी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन सुरक्षित सीटों पर पार्टी के कई-कई उम्मीदवार खड़े होने की वजह से ऐसा नहीं हो सका. इसका फायदा ज्यादातर लाभ विरोधी पार्टियों को पहुंच गया.

इन जिलों से आया बेहतरीन रिजल्ट

मायावती ने कहा कि, बसपा का यूपी के कुछ बड़े जिलों को छोड़कर अधिकांश जिलों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. खासकर आगरा, मथुरा, मेरठ, बुलंदाशहर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद, हापुड़, शाहजहांपुर, कानपुर देहात, जालौन, बांदा, चित्रकूट, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सुल्तानपुर, बलरामपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली आदि जिले में बीएसपी का काफी बेहतरीन रिजल्ट आया है.

यह भी पढ़े: कोरोना बेकाबू, देश में 4 लाख के पार नए केस, 24 घंटे में 3,982 मौतें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here