बैंगलुरू : कोविड वार रूम के कुप्रबंधन में 17 मुस्लिम कर्मचारियों का नाम घसीटा, लोग बोले इस संकट में हिंदू-मुस्लिम का राग छेड़ते शर्म नहीं आती

0
227
Bengaluru 17 Muslim Employees Mismanagement Kovid War Room

द लीडर : कर्नाटक की राजधानी बैंगुलरू के एक कोविड वार रूम से पीड़ितों को कथित रूप से बेड बेचने की घटना सामने आई है. जिसे सांप्रदायिक रंग दिया जाने लगा है. बैंगुलरू से सांसद तेजस्वीव सूर्या ने बेड बेचने का दावा किया है. वार रूम में काम करने वाले 17 मुस्लिम कर्मचारियों की सूची सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिन्हें आतंकवादी कहकर संबोधित किया जा रहा है. इस घटना को लेकर तेजस्वी सूर्या की आलोचना भी हो रही है. (Bengaluru 17 Muslim Employees Mismanagement Kovid War Room)

बैंगुलरू के जिस वॉर रूम की ये घटना बताई जा रही है. वहां करीब 206 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो संविदा पर हैं. कर्नाटक में भाजपा की सरकार है और बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री हैं. इससे लोग सरकार पर ही निशाना साध रहे हैं कि वह मुश्किल वक्त में हिंदू-मुस्लिम का फलसफा छेड़ रही है.


रालोद प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित


 

इस घटना में बीबीएमपी के ज्वॉइंट कमिश्नर सरफराज खान का भी नाम घसीटा जा रहा है. सरफराज खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है. जिसमें उन्होंने कहा कि ये सुनकर बेहद दुख हो रहा है कि इस मामले में मेरा नाम जोड़ा जा रहा है. जबकि हकीकत ये है कि मेरा वॉर रूम से कोई संबंध नहीं है न ही मैं किसी डॉक्टर को जानता है. इसकी निगरानी विशेष हेल्थ कमिश्नर कर रहे हैं. मैंने हज हाउस में एक कोविड सेंटर स्थापित कराया. और उसमें 50 बेड का इंतजाम कराया. ये सारा बंदोवस्त हक कमेटी के 50 फीसदी बजट से कराया गया है. जिसमें 90 प्रतिशत हिंदू समाज के भाई उपचार पा रहे हैं. मेरा फर्ज अपने देश, समाज और सरकार के लिए है, जिसमें निभा रहा है.

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज की पोस्ट के बाद तेजस्वी सूर्या ने उनसे बात की है. और कहा है कि मैं आपके काम का सम्मान करता हूं और आपके साथ हूं. लेकिन जिस तरह वॉर रूम से छांटकर 17 मुस्लिम कर्मचारियों को घटना के लिए दोषी ठहराया जा रहा है. वो समाज को भी विचलित कर रहा है. इसीलिए सोशल मीडिया पर एक धड़ा तेजस्वी सूर्या की आलोचना कर रहा है. और इस पूरे मामले के लिए सरकार व स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार मान रहा है.

कोविड संकट में मुस्लिम युवाओं ने मदद को बढ़ाए हाथ

कोरोना महामारी के इस संकट में जब अपने ही अपनों को अकेला छोड़ दे रहे हैं. तब सैकड़ों मुस्लिम नौजवानों उन्हें अपनाकर खिदमत कर रहे हैं. यहां तक कि उनकी मौत के बाद अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं. कई लोगों ने तो अपनी संपत्ति बेचकर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है. सोशल मीडिया पर सामाजिक एकता और मदद के जज्बे की कहानियां भरी पड़ी हैं. ऐसे माहौल में जब देश को इसी तरह की एकजुटता की जरूरत है. तब किसी घटना में हिंदू-मुस्लिम का फलसफा छेड़ना यकीनन समाज के लिए भी अस्वीकार्य है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here