
द लीडर : इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नबीरे आला हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान की कार का फर्रुखाबाद जाते वक़्त एक्सीडेंट हो गया है. गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. लेकिन गनीमत है कि मौलाना या गाड़ी में बैठे दूसरे लोगों को कुछ नहीं. सभी लोग सुरक्षित हैं. (Maulana Tauqeer Raza khan)
मौलाना, फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की बीवी लुइस खुर्शीद के चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे. उनके साथ आइएमसी के प्रवक्ता डॉ. नफीस ख़ान और कांग्रेस के बरेली महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला गाड़ी पर सवार थे.
आइएमसी के प्रवक्ता मुनीर इदरीसी ने बताया कि, बदायूं में उसहैत और म्याऊं के बीच एक नील गाय उनकी गाड़ी के सामने आ गई. गाड़ी की टक्कर से नील गाय काफी दूर गिरी. किसी तरह ड्राईवर ने गाड़ी को बैलेंस किया. बहरहाल, गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. कुछ देर के बाद मौलाना फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो गए. (Maulana Tauqeer Raza khan)
इसे भी पढ़ें- फिलिस्तीनियों ने खोले सीरियाइयों के लिए ‘दिल के दरवाजे’, बोले- टेंट में नहीं घर में रहो
आपको बता दें कि आइएमसी ने यूपी चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया है. मौलाना तौक़ीर रज़ा कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बरेली हो या फिर अलीगढ़ मौलाना ने कई जनसभाएं की हैं. इसी क्रम में वह लुइस खुर्शीद के लिए वोट मांगने फर्रुखाबाद गए हैं.
मौलाना के एक्सीडेंट की ख़बर सुनकर उनकी पार्टी के लोग ही नहीं बल्कि तमाम चाहने वाले भी बेचैन हो गए. मुनीर इदरीसी ने बताया कि मौलाना बिलकुल महफूज हैं. (Maulana Tauqeer Raza khan)