असम में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष चुने गए मौलाना बदरुद्​दीन अजमल, MP महाराष्ट्र और गुजरात की इन्हें जिम्मेदारी

0
365
Maulana Badruddin Jamiat Ulama
जमीयत उलमा-ए-हिंद की चुनाव प्रक्रिया में शामिल मेंबर.

द लीडर : जमीयत उलमा-ए-हिंद की चाार राज्यों की यूनिटों को नए प्रदेश अध्यक्ष मिल गए हैं. रविवार को हुए चुनाव हुए. जिसमें मौलाना बदरुद्​दीन अजमल को असम का अध्यक्ष चुना गया है. मौलाना हाफिज नदीम सिद्​दीकी को महाराष्ट्र और मौलाना रफीक मजाहिरी को गुजरात इकाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मध्य प्रदेश जमीयत उलमा का अध्यक्ष हाजी मुहम्मद हारून को बनाया गया है.

नव-निर्वाचित अध्यक्षों की सरपरस्ती में जमीयत इन चारों राज्यों में अपने सामाजिक, शैक्षिक और दीनी खिदमात को आगे बढ़ाएगी. जमीयत देश के विभिन्न राज्यों की इकाईयों के, जहां कार्यकाल पूरा हो रहा है. वहां अध्यक्षों का चयन कर रही है. हाल ही में यूपी में भी अध्यक्ष का चुनाव किया गया था.

जमीयत उलमा-ए-हिंद भारतीय मुसलमानों का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है. जो शिक्षा और दीनी खिदमत के क्षेत्र में काम कर रहा है. पिछले काफी समय से ये संगठन शोषित-उत्पीड़ित मुस्लिमों के हक के साथ जस्टिस के लिए भी आवाज उठा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here