द लीडर। योगी सरकार की पुलिस अपने कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। खासतौर से पुलिस के कामों की बदौलत। कभी एनकाउंटर तो कभी इस तरह के दूसरे मामलों के लिए। ताजा मामला मऊ जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में देखने को मिला। जहां एक 92 वर्षीय बुजुर्ग शख्स अपने परिजनों के साथ एंबुलेंस के जरिए कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया कि किस तरह पुलिस ने उनके साथ नाइंसाफी की है.
यह भी पढ़ें: मौलाना अरशद मदनी की बड़ी मांग, कहा- कृषि कानूनों की तरह CAA को भी वापस ले सरकार
एम्बुलेंस से कलेक्ट्रेट पहुंचा 92 वर्षीय बुजुर्ग
बताया जा रहा है कि, 92 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। जिसके बाद परिवार वालों ने तमाम अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और आज 92 वर्षीय व्यक्ति को एंबुलेंस में रखकर कलेक्ट्रेट में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई गई है।
92 वर्षीय मुख्तार अहमद पर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज
मामला शहर के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के जमालपुरा मुहल्ले का है। जहां जमीनी विवाद में पुलिस ने 92 वर्षीय व्यक्ति मुख्तार अहमद के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद परिवार वाले एंबुलेंस के माध्यम से कलेक्ट्रेट में पहुंचकर आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है पिछले 10 सालों से मुख्तार अहमद बीमार है और वह उठ नहीं सकते। बावजूद इसके दक्षिण थाने की पुलिस ने 92 वर्षीय व्यक्ति के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पीड़ित परिवारों ने न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव : गौशाला में तड़प-तड़प कर मर रहे बेजुबान, गायों की दुर्दशा देख CDO को आया गुस्सा
वहीं मामले पर बोलते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन ने कहा कि, जमालपुर मुहल्ले के रहने वाले लोगों ने ज्ञापन सौंपा है। और इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में उपजिलाधिकारी के कार्यालय में इन लोगों को भेज दिया गया है। वहीं से आगे की कार्रवाई की जा रही है।