
द लीडर। कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. सभी लोग हिजाब विवाद पर अपनी-अपनी राय दे रहे है. और इसके साथ कई संगठन हिजाब के विरोध में भगवा पहनकर प्रदर्शन कर रहे है. वहीं इस मामले पर कोर्ट भी सुनवाई कर रहा है.
लेकिन इस बीच हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को लेकर सुकून भरी खबर सामने आई है. जहां एक तरफ हिंदू-मुस्लिम को लेकर हर कोई बोल रहा है. वहीं दूसरी जगह हिंदू और मुस्लिम परिवार कई पीढ़ियों से अपनी परंपरा को निभा रहा है. और एकता के साथ भाईचारे की मिसाल पेश कर रहे है.
एक-दूसरे की एकता की मिसाल बनी शादी
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 14 फरवरी को एक शादी एक-दूसरे की एकता की मिसाल बन गई. यहां हिंदू लड़के अनंत यादव के सिर पर पड़ोसी मुस्लिम परिवार ने सेहरा बांधा और शादी में शरीक हुए. इस भाईचारे की अब हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है.
गौरतलब है कि, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव हरदा के वार्ड नं 11 अन्नापूरा मोहल्ले में रहते हैं. हाल ही में उनके मंझले बेटे अंनत की शादी थी. उसका मंडप सज रहा था और पेरावनी का आयोजन था.
यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामला : अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ करेगी ED
इस बीच पड़ोस में रहने वाले शेख परिवार के रमजान अपने परिजनों के साथ कार्यक्रम में आए और दूल्हे अंनत यादव को सेहरा पहनाया. शेख परिवार अपने साथ दूल्हे के माता पिता के लिए पेरावनी के कपड़े भी लेकर आया.
दोनों परिवारों के बीच पीढ़ियों से आपसी भाईचारा है
इस मौके पर शेख रमजान ने कहा कि, हमारे परिवारों के बीच पीढ़ियों से आपसी भाईचारा है. इस परंपरा को हम आज भी निभा रहे हैं. हमारे बीच मजहब को लेकर कोई किसी प्रकार को कोई मतभदे-मनभेद नहीं है. उन्होंने बताया कि अमर यादव को वे अपने बड़े भाई के रूप में देखते हैं. उनकी सलाह से ही अपने घर के सारे मांगलिक कार्य करते हैं.
रमजान ने अचल की शादी में सेहरा बांधा
रमजान ने कहा कि, आज हमारे भतीजे अनंत की शादी है. इसलिए हम उनके लिए सेहरा लेकर आए हैं. इस भाईचारे पर अधिवक्ता अमर यादव ने कहा कि, राजनेताओं ने भले ही निजी स्वार्थों के लिए हम लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश की हो, लेकिन हमारे पड़ोस में रहने वाले शेख परिवार और हमारे परिवार में पीढ़ियों से आपसी भाईचारा रहा है.
उन्होंने कहा कि, ये परंपरा आज भी है और आगे भी बरकरार रहेगी. उन्होंने बताया कि, रमजान ने उनके बड़े बेटे अचल की शादी में सेहरा बांधा था. आज वे मंझले बेटे अंनत की शादी पर मुस्लिम समाज के रिवाजों के मुताबिक दूल्हे के लिए सेहरा लेकर आए हैं.
यह भी पढ़ें: देश में घट रहे कोरोना केस : स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को लिखी गई चिट्ठी, पाबंदियों को लेकर कही ये बात ?