कटरीना-विक्की को धमकी देने वाला युवक मनविंदर सिंह गिरफ्तार, इंस्टाग्राम बायो में एक्ट्रेस को बताया अपनी पत्नी

द लीडर। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ को एक शख्स ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस ने कहा कि, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का पीछा करने वाले और विक्की कौशल को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।


यह भी पढ़ें: मंकीपॉक्स ने डराया : अब तक 75 देशों में फैला वायरस, WHO ने ‘वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल’ घोषित किया

 

आरोपी मनविंदर सिंह गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि, एक्टर विक्की कौशल ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में आईपीसी और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। और कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक मनविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक मनविंदर सिंह पेशे से एक स्ट्रगलिंग एक्टर बताया जा रहा है। मनविंदर सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ का बहुत बड़ा फैन है. वह कटरीना से शादी करना चाहता था, इसीलिए पिछले कुछ महीनों से वो लगातार सोशल मीडिया पर कटरीना और विक्की कौशल को परेशान कर रहा था।

युवक ने इंस्टाग्राम में कटरीना कैफ को बताया पत्नी

आरोपी युवक ने अपने इंस्टाग्राम में एक्ट्रेस कटरीना कैफ को अपनी पत्नी बताया है। युवक ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम King Aditya Rajput🇮🇳VVIP लिखा हुआ है. प्रोफाइल बायो में युवक ने खुद को एक्टर बताया है. सबसे खास बात तो ये है कि, इस युवक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा है। इसके साथ ही आरोपी युवक ने कटरीना कैफ की ऑफिशियल आईडी को भी टैग किया हुआ है।

इसके साथ ही आरोपी युवक ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेडिंग फोटो को भी एडिट करके विक्की कौशल की जगह अपना चेहरा लगाया हुआ है। वहीं युवक ने कटरीना के साथ अपनी शादी की बात कही है।

युवक ने कटरीना की शादी की फोटो को किया एडिट

इस फोटो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि, आरोपी युवक कितना सिरफिरा है। युवक ने कटरीना की शादी की फोटो को अपने साथ एडिट करके शेयर किया है। कटरीना अपने ब्राइडल लहंगे में हैं। और विक्की कौशल के चेहरे को एडिट करके आरोपी ने अपना चेहरा लगा दिया है।

बताया जा रहा है कि, सिरफिरा युवक मनविंदर सिंह की उम्र 25 साल है। वो पिछले तीन महीनों से सांताक्रूज में अलग-अलग जगह रह रहा था। वह लखनऊ से मुंबई एक्टर बनने आया था। लेकिन वह पिछले कई महीनों से कटरीना कैफ का पीछा कर रहा था। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।

विक्की कौशल ने युवक पर लगाए आरोप

अभिनेता विक्की कौशल युवक मनविंदर सिंह पर आरोप लगाया कि, वह उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज के ज़रिए धमकियां दे रहा है। इसके साथ ही उनकी पत्नी कटरीना कैफ पर भी नज़र रख रहा है और उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पिछले साल ही विक्की-कटरीना ने की शादी

बता दें कि, अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ ने पिछले साल 9 दिसंबर को शादी की है। हाल ही में दोनों सितारे अपने करीबी दोस्तों के साथ कटरीना का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव गए थे। कटरीना और विक्की की बात करें तो दोनों ही फैंस के फेवरेट कपल हैं। इन स्टार कपल को धमकी मिलने की बात सामने आते ही दोनों के फैंस टेंशन में आ गए थे।

यह कोई पहला मामला नहीं है कि, बॉलीवुड सितारों को जान से मारने की धमकी दी गई हो। इससे पहले भी कई बॉलीवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को धमकियां मिल चुकी है।

इन सितारों को भी मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकियां

  • बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी एक महीने पहले जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला था।
  • जून महीने में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को एक लेटर के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। एक्ट्रेस ने मुंबई के वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
  • नवंबर 2021 में अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिन्होंने कृषि कानून के प्रदर्शनकारियों पर उनके पोस्ट पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।
  • अक्टूबर 2021 में गायक और ‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट राहुल वैद्य को एक गाने के लिए धमकी भरे कॉल आए थे।

फिलहाल पुलिस ने अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी देने वाले सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। और उससे पूछताछ की जा रही है।


यह भी पढ़ें:  कुदरत का सितम : पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही, कई इलाके में डूबे, पुल व सड़कें बही

 

indra yadav

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.