सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई का कोरोना से निधन,असीम बनर्जी पिछले एक माह से थे संक्रमित

0
216

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का आज निधन हो गया. असीम कोरोना वायरस से संक्रमित थे और पिछले एक महीने से कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के अध्यक्ष डॉ आलोक रॉय ने ये जानकारी दी.

यह भी पढ़े: #BlackFungus: बाजारों में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की शार्टेज, भटक रहे तीमारदार!

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा अंतिम संस्कार

बताया जा रहा है कि, असीम बनर्जी का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा. बताया गया है कि, उनका उपचार कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल में चल रहा था. पिछले एक माह से वे कोरोना से संक्रमित थे.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आज सुबह असीम बनर्जी की तबीयत बिगड़ गई थी. कोलकाता के मेडिका सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ.आलोक रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि, ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम का अस्पताल में इलाज चल रहा था. शनिवार सुबह असीम ने आखिरी सांस ली.

यह भी पढ़े: मलेरकोटला को जिला घोषित करने पर यूपी के सीएम योगी बोले, मत-मजहब के आधार पर विभेद कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का परिचायक

बंगाल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेज

बंगाल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है. हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं और 100 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो रही है.

एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक नए मामले

पश्चिम बंगाल में कल सबसे ज्यादा 20,846 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10 लाख 94 हजार 802 हो गए है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 12,993 हो गई है. हालांकि राज्य में गुरुवार से 19,131 लोग स्वस्थ हुए हैं.

यह भी पढ़े: गंगा किनारे लाशों के अंबार पर उठते सवाल, क्या भारत अपने नागरिकों का सम्मानजनक तरीके से अंतिम संस्कार भी नहीं कर सकता

30 मई तक स्कूल, कॉलेज बंद

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 30 मई तक स्कूल, कॉलेज के अलावा शै​क्षणिक संस्थान बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकारी और प्राइवेट संस्थान भी बंद रहेंगे, सिर्फ आपतकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. इसके अलावा लोकल रेल, मेट्रो सेवा बंद करने के निर्देश ​भी दिए गए हैं. सभी राजनीतिक, प्रशासनिक, धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here