नोएडा में बड़ा हादसा, 100 मीटर लंबी दीवार गिरी, 4 लोगों की मौत

The leader Hindi: नोएडा के सेक्टर-21 जलवायु विहार सोसाइटी की दीवार गिर गई। ये दीवार सोसाइटी को चारों ओर से कवर करती है। इसका एक तरफ का करीब 100 मीटर हिस्सा गिर गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पप्पू, पुष्पेंद्र, पन्ना लाल और अमित हैं। सभी नोएडा के रहने वाले थे। मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी, पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद हैं। मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया, “नोएडा प्राधिकरण की ओर से नाले की सफाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। मजदूर नाले की सफाई का काम कर रहे थे। ईंट निकालने के दौरान नाले की तरफ की दीवार गिर गई। इसमें काम करने वाले मजदूर इसके नीचे दब गए। इसमें दो लोगों को जिला अस्पताल और दो को कैलाश अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टर्स ने चारों को मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले की जांच की जाएगी।”

जो दीवार गिरी है वो नाले से सटी हुई है। बीते 2 दिनों से नाले की सफाई का काम किया जा रहा है, जिसमें 12 से 15 मजदूर काम कर रहे थे। अचानक दीवार भर भराकर गिर गई। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी राजीत त्यागी ने बताया, “ये दीवार जलवायु सहकारी आवास समिति ने करीब 25 साल पहले बनाई थी। इसका रखरखाव नहीं किया जा रहा था। ऐसे में दीवार की नींव कमजोर हो गई थी, जिससे ये अचानक से भरभरा कर गिर गई।मलबा हटाने के लिए मौके पर एक जेसीबी काम कर रही है। मलबे को हटाया जा रहा है। दरअसल, इस मलबे में 8 से 10 और लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी सोसाइटी की ओर से किसी ने नहीं कहा कि उनका कोई परिजन दीवार के मलबे की चपेट में आया है।

पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर है। उनका कहना है कि मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। हमारी प्राथमिकता ये है कि मलबे के नीचे कोई दबा न हो। इसके लिए एंबुलेंस भी मौके पर है। साथ ही अस्पताल को अलर्ट पर किया गया है। हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है।

ये भी पढ़े:

पंजाब मुख्यमंत्री पर आरोप, शराब में धुत, जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा फ्लाइट में हुई देरी

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…