#Covid-19SecondWave : अगर बापू होते तो शायद ऐसा नहीं होता ?

0
287

इंद्रा यादव

लखनऊ। कोरोना काल में देश को बचाने के लिए सरकार प्रयासरत है. मोदी सरकार और राज्य सरकारें अब तेजी से वैक्सीनेशन करवा रही है और देश को बचाने के लिए लॉकडाउन का सहारा ले रही हैं. लोगों से मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाने की अपील लगातार की जा रही है. लेकिन कल्पना करिए की अगर महात्मा गांधी आज जिंदा होते तो वह कोरोना से देश को बचाने के लिए क्या करते?

यह भी पढ़े: फाइजर और मॉडर्ना जैसी विदेशी वैक्सीन का रास्ता साफ, बिना ट्रायल के आएंगी भारत

महामारी से देश को बचाते ‘बापू’

अगर इस महामारी के दौर में महात्मा गांधी होते तो वो आगे आकर देश हित में काम करते, पीड़ितों का साथ देते और सरकार से सामंजस्य बना कर जनता को जागरूक करते और अपील करते ही वह कोई भी ऐसा काम न करे जिससे देश खतरे में पड़े.

आज देश में दवाओं और वैक्सीनेशन के मामले में जो लापरवाही सामने आ रही है अगर बापू होते तो शायद ऐसा नहीं होता। क्योंकि बापू दवाओं की कालाबाजारी के खिलाफ आवाज उठाते और देश में सभी को वैक्सीन मिले हर सुविधा लोगों तक पहुंचे इसके लिए काम करते। इसके साथ ही कोरोना काल में होम्योपैथिक और आयुर्वेद पर छिड़ी जंग पर भी वह लोगों को समझाते।

यह भी पढ़े:5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश, नए मामलो में भी कमी

बापू कोरोना काल में गिरी देश की अर्थव्यवस्था को भी सुधारने का काम करते। इसके साथ ही लोगों से खुद को फिट रखने के लिए योग करने की अपील करते। और कोरोनाकाल में धरने पर बैठे अन्नदाताओं से अपील करते की वह महामारी के समय धरना प्रदर्शन न करे। हालांकि उनकी मांगों पर भी महात्मा गांधी ध्यान देते ।

सरकार की नीतियों में सुधार करते गांधी

कोरोनाकाल में जिस तरह से दवाओं और ऑक्सीजन की कमी हुई. और लोगों को बेड तक नसीब नहीं हुआ अगर बापू होते तो वह सरकार की गलत नीतियों में सुधार करते।

यह भी पढ़े: पूर्व आइएएस अफसर सूर्य प्रताप पर FIR, बोले-मुख्यमंत्रीजी अब मुझे आतंकवादी घोषित कर दीजिए

कोरोना पीड़ितों का दर्द बांटते बापू

कोरोनाकाल में बापू सरकार के खिलाफ बयानबाजी न करते हुए गरीबों के लिए काम करते  और देश के अस्पताल में ऑक्सीजन बेड, वेंटीलेटर, आईसीयू, रेमडेसिविर जुटाते।

‘बापू’ ने अपने जीवनकाल में कई महामारी को देखा

बता दें, पिछली सदी में मोहनदास करमचंद गांधी से अधिक प्रभावित करने वाला दूसरा व्यक्तित्व शायद ही कोई विश्व के इतिहास में दर्ज हुआ हो। महात्मा गांधी ने भी अपने जीवनकाल में महामारी को देखा था। पिछली सदी को इतिहास में गांधी की सदी ही कहा गया है।

यह भी पढ़े: कांग्रेस कमेटी से मुलाकात के बाद भी युद्ध चालू: सिद्धू ने भड़कते हुए किया यह ट्वीट

इन्फ्लूएंजा महामारी में गांधी ने अपनों को खोया

एक अनुमान के अनुसार 1918-19 की इन्फ्लूएंजा की महामारी में लगभग दो करोड़ यानी विभाजन के दंगों से 40 गुना ज्यादा मौतें हुई थीं। वहीं इस महामारी में उनके बड़े बेटे हरिलाल गांधी की पत्नी गुलाब और उनके बेटे की मृत्यु हो गई थी। जिसने गांधी जी को अंदर तक आहत किया था।

यह भी पढ़े: पाकिस्तान ने लॉन्च की कोरोना की अपनी पाकवैक (PakVac) वैक्सीन, जानिए कितनी है कारगर

इन्फ्लूएंजा महामारी को तवज्जों नहीं दे रहे थे बापू

ऐतिहासिक स्रोत बताते हैं कि, वह इस महामारी को बहुत तवज्जो नहीं दे रहे थे, इसकी एक वजह तो शायद उस वक्त  खुद उनकी गिरती सेहत भी रही होगी। स्पेनिश फ्लू पर सबसे प्रामाणिक किताब पेल राइडर: द स्पेनिश फ्लू ऑफ 1918 लिखने वाली लौरा स्पिनी मानती हैं कि, गांधीजी को भी स्पेनिश फ्लू हुआ था।

यहां तक कि साबरमती आश्रम के अनेक लोग इससे पीड़ित हुए थे, उनके प्रिय मित्र सीएफ एन्ड्रयूज को भी हुआ था, और विडंबना यह भी थी कि, महात्मा उन सबके लिए कुछ नहीं कर पाए थे।

यह भी पढ़े: सऊदी अरब में अज़ान के वक़्त एक तिहाई की गई लाउडस्पीकर की आवाज: जानिए अज़ान के मायने

जूडिथ एम ब्राउन के अनुसार, इसी कारण 1918 के उत्तरार्ध में भारतीय राजनीतिक पटल पर वे लगभग अदृश्य ही लगते हैं। इतना जरूर है कि, गांधी के जीवन से जुड़ी, उनकी अपनी लिखी किताबों में इस महामारी के दिनों के बेहद छिटपुट उल्लेख हमें मिल ही जाते हैं।

दुनियाभर के कई देश कोरोना के संकट से जूझ रहे

आज भारत समेत दुनियाभर के कई देश कोरोना के संकट से जूझ रहे है. भारत में कोरोना के मामलों की संख्या बहुत बड़ा आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं अभी भी तीसरी लहर की वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी. जिससे लोग सहमे हुए है.

यह भी पढ़े: CBSE के बाद ICSE बोर्ड ने भी रद्द कर दी 12वीं की बोर्ड परीक्षा, जानिए पूरी जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here