महाराष्ट्र: अबू आसिम आजमी को क्यों देनी पड़ी सफाई, NCP में नहीं जा रहा

द लीडर हिंदी: महाराष्ट्र की राजनीति में कपड़ों की तरह दल बदलने का ऐसा चलन शुरू हुआ कि अच्छे-अच्छों ने चोला बदल लिया. अलबत्ता बदलाव की इस आंधी से अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी बची हुई थी लेकिन अब वहां भी अंदरख़ाने कुछ आग सुलग रही है, जिसका धुआं बाहर आने लगा है. सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी को सफ़ाई देनी पड़ी कि वो NCP में नहीं जा रहे हैं. कोई ऐसा इरादा नहीं है. लेकिन पार्टी में कुछ ऐसा ज़रूर है, जिसकी पर्देदारी हो रही है.

भिवंडी से पार्टी के विधायक रईस शेख़ ने पहले समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा दिया और फिर वापस ले लिया और इस पर अबू आसिम का यह कहना कि जो शख़्स पार्टी छोड़कर जाना चाहे उसकी मर्ज़ी है, उसे रोका नहीं जा सकता. रईस शेख़ को कोई दिक़्क़त है तो पार्टी के अंदर बैठकर बात करें. इस बात का मतलब साफ है कि कुछ न कुछ पार्टी में कलेश है, जिस पर अंदर बैठकर बात करने की नौबत आ गई है.

दरअसल, पिछले दिनों अबू आसिम आज़मी के घर और दफ़्तरों पर आइटी की रेड हुई थी. चर्चा है कि पार्टी के अंदर इसके बाद से ही उथल-पुथल चल रही है. आप भी अबू आसिम आज़मी को सुनिए और नतीजे पर पहुंचने की कोशिश कीजिए कि सच क्या है. अब भले ही सपा के महाराष्ट्र चीफ़ ने प्रेस कांफ्रेंस करके निगेटिव हवा की चर्चाओं को थामने की कोशिश की है लेकिन जानकारों का मानना है कि सपा की तरफ से जल्द कुछ चौंकाने वाली बात सुनने को मिल सकती है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…