महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में

0
1451
Nawab Malik ED Maharashtra
ईडी की गिरफ़्तारी के दौरान महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक.

द लीडर : महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक, जिन्होंने शाहरूख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान ड्रग्स मामले में एनसीबी और भाजपा के ख़िलाफ मोर्चा खोला था. प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने उन पर शिकंजा कसा है. बुधवार को मलिक को गिरफ़्तार किया गया था. अदालत ने उन्हें 3 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. इसके विरोध में महाविकास अघाड़ी सरकार के कई नेता धरने पर बैठे हैं. (Nawab Malik ED Maharashtra)

नवाब मलिक पर अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम से जुड़ी संपत्ति खरीदने और हवाला का पैसा खपाने का इल्ज़ाम है. मलिक राष्ट्रवादी कांग्रेस के फायरब्रांड नेता हैं. और पांच बार के विधायक हैं. एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने मलिक पर कार्रवाई को बदले की भावना बताया है. ये कहते हुए कि जिस तरह से मलिक भाजपा पर हमलावर थे. उससे इसी तरह की किसी कार्रवाई का अंदेशा था.

मलिक पर कार्रवाई को लेकर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का भी बयान आया है. उन्होंने कि हमारे राज्य के एक कैबिनेट मंत्री को जिस तरह से ईडी ने हिरासत में लिया है. वो महाराष्ट्र सरकार के लिए चैलेंज है. राउत ने कहा कि ये याद रखिए कि जो मैं बोल रहा हूं, उसका परिणाम भुगतने को तैयार हूं. आपको बता दें कि संजय राउत भी केंद्रीय एजेंसियों का सामना कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ईडी को चैलेंज भी किया था. (Nawab Malik ED Maharashtra)


इसे भी पढ़ें- जॉर्डन के रेगिस्तान में मिला 9000 साल पुराना धर्मस्थल


मलिक की गिरफ़्तारी के बाद से ही मुंबई में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. ईडी कार्यालय में गिरफ्तारी के बाद से ही ये प्रोटेस्ट शुरू हो गए थे. गुरुवार को सचिवालय के बाहर कई नेता धरने पर बैठे हैं.

ईडी की हिरासत के दरम्यान मलिक ने आर-पार की लड़ाई का हौसला दिखाया है. जब वह गिरफ़्तार ले जाए जा रहे थे, तो उन्होंने नारा बुलंद किया-लड़ेंगे जीतेंगे… (Nawab Malik ED Maharashtra)

मलिक की गिरफ़्तारी के बहाने भाजपा आक्रामक है तो विपक्षा भाजपा की केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है. बंगाल की ममता बनर्जी ने शरद पवार से बात करके अपना समर्थन दिया है. तो अखिलेश यादव ने भी मलिक की गिरफ़्तारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है.

इस सबके बीच अल्पसंख्यक समाज में भी बेचैनी का भाव है. इसलिए भी क्योंकि कई मुस्लिम नेता, एक्टिविस्ट जेल में हैं. जिनमें यूपी के कद्​दावर नेता और रामपुर से सांसद आज़म ख़ान प्रमुख है. आज़म ख़ान के खिलाफ बकरी चोरी, किताबें चोरी और मुर्गी चोरी तक के मुकदमे हैं. मलिक की गिरफ्तारी के बाद से ही ये सवाल उठाया जा रहा है कि उनके ख़िलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की गई है. (Nawab Malik ED Maharashtra)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here