अनिल देशमुख का इस्तीफा, दिलीप पाटिल होंगे अगले गृहमंत्री

0
395

मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब दिलीप पाटिल महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री होंगे. मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने बीते दिनों एक चिट्ठी लिख कर अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का आरोप लगाया था. इसी के बाद से ही अनिल देशमुख हर किसी के निशाने पर थे.

अनिल देशमुख पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

बता दें कि कुछ देर पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट  ने CBI को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच शुरू करने के लिए कहा है.

दिलीप पाटिल होंगे अगले गृहमंत्री

अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद अब महाराष्ट्र के अगले गृहमंत्री दिलीप पाटिल होंगे.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: बेकाबू कोरोना, अब इतने लोग ही कार्यक्रम में होंगे शामिल 

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने जिस तरह से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उसके बाद से महाराष्‍ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है. परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि, गृह मंत्री देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपये की डिमांड रखी थी. हालांकि परमबीर सिंह के आरोपों को अनिल देशमुख ने खारिज कर दिया था और अब राज्‍य के मुख्‍यमंत्री से सभी आरोपों की जांच करने को कहा था. उन्‍होंने कहा कि जब आरोपों की जांच होगी तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: दूसरी लहर से भयंकर स्थिति, 24 घंटे में एक लाख से ज्‍यादा केस

बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी थी सीबीआई जांच को मंजूरी

परमबीर सिंह ने इस मामले में हाईकोर्ट का रुख किया था. जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि, इन आरोपों की जांच सीबीआई करे. सीबीआई को अगले पंद्रह दिनों में एक शुरुआती रिपोर्ट देनी होगी, इसी के बाद ये तय होगा कि अनिल देशमुख पर FIR दर्ज होगी या नहीं.

यह भी पढ़े: #बाबरसा: ढाई सौ साल पुरानी है ये ‘सेकुलर’ मिठाई