#CoronaVirus: बेकाबू कोरोना, अब इतने लोग ही कार्यक्रम में होंगे शामिल

0
228

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति हर दिन बिगड़ती चली जा रही है. जिसको लेकर अब योगी सरकार सख्त नजर आ रही है. प्रदेश में 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 4 हजार 164 नए मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 1 हजार 129 लखनऊ में हैं. 31 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो गई.

कोरोना को लेकर यूपी सरकार का आदेश

बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार चिंतित है. जिसको लेकर योगी सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. बता दें, अब एक समय में किसी कार्यक्रम में सिर्फ 100 ही लोग मौजूद रहेंगे. किसी भी कार्यक्रम में सरकार ने 100 से अधिक लोगों की उपस्थिति पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus : कोरोना की रफ्तार, महाराष्ट्र में हाहाकार, 222 की मौत

योगी सरकार ने लागू किए कड़े नियम

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने कड़े नियम लागू किए हैं. नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, शहरी इलाकों में कोरोना का मरीज मिलने पर पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या के हिसाब से इलाके के मकानों को सील करने का काम किया जाएगा. वहीं, बहुमंजिले अपार्टमेंट्स के लिए नियम अलग होंगे.

यह भी पढ़े: #बाबरसा: ढाई सौ साल पुरानी है ये ‘सेकुलर’ मिठाई 

यूपी कोरोना वायरस की दूसरी लहर की जद में आ चुका है. राजधानी लखनऊ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1100 के पार चला गया है. इस बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने कंटेनमेंट जोन के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं.

कंटेनमेंट जोन के नए नियम

1- शहरी क्षेत्र में एक मरीज मिलने पर 20 मकानों का इलाका सील होगा.
2- एक से ज्यादा केस मिलने पर 60 मकानों का इलाका सील कर दिया जाएगा.
3- 14 दिन तक नया केस न मिलने पर ही क्षेत्र कंटेनमेंट जोन की सूची से हटेगा.
4- हर कंटेनमेंट जोन के लिए तीन सदस्यीय टीम बनेगी, जो सभी घरों का सर्वे करेगी.
5- कंटेनमेंट जोन में नया मामला मिलने पर 50 मीटर की परिधि में सभी घरों का सर्वे होगा.
6- अपार्टमेंट में कोरोना केस मिलने पर संबंधित फ्लोर को ही कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.
7- अपार्टमेंट में एक से ज्यादा मरीज मिलने पर पूरी बिल्डिंग सील होगी.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: दूसरी लहर से भयंकर स्थिति, 24 घंटे में एक लाख से ज्‍यादा केस 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here