महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, कई जिलों में होम आइसोलेशन खत्म, अब जाना होगा कोविड सेंटर

0
243

मुंबई। कोरोना संकट के बीच कोरोना के इलाज को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. महाराष्ट्र में होम आईसोलेशन में कोरोना का इलाज करवाने पर रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़े: P305 और टगबोट वरप्रदा के डूबने के बाद अब तक 71 शव हुए बरामद

अब कोरोना होने पर आईसोलेशन सेंटर जाना अनिवार्य

अब कोरोना पीड़ित होने पर पर आईसोलेशन सेंटर जाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका मतलब है कि, कोरोना पीड़ित होने पर घर में रहकर कोरोना का इलाज नहीं करवा पाएंगे.

कोरोना मरीज के आंकड़ों में सुधार

बता दें कि, कोरोना की पहली और दूसरी लहर का सबसे असर महाराष्ट्र में ही देखने को मिला है. दूसरी लहर में अब धीरे धीरे महाराष्ट्र में हालात काबू में आ रहे हैं. कोरोना मरीज के आंकड़ों में सुधार भी देखा जा रहा है.

यह भी पढ़े: ग्राउंड जीरो पर CM योगी ने संभाली कमान, इंफेक्शन चेन को ऐसे किया ब्रेक

हाई पॉजिटिविटी रेट वाले 18 जिलों में होम आईसोलेशन बंद

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, हमने हाई पॉजिटिविटी रेट वाले 18 जिलों में होम आईसोलेशन बंद करने का फैसला किया है. इन जिलों के मरीजों को क्वारंटीन सेंटर जाना होगा, होम आईसोलेशन की अनुमति नहीं होगी.

महाराष्ट्र में 22,122 नए मामले,  361 की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,122 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 56,02,019 हो गई. इसके अलावा 361 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 89,212 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़े: यूपी में घटने लगे कोरोना के मरीज़, 24 घंटे में 3957 नए मामले

राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 92.51 प्रतिशत

संक्रमण से उबरने वालों की संख्या नए रोगियों की तुलना में अधिक रही. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिनभर में 42,320 लोगों को छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 51,82,592 हो गई. विभाग ने कहा कि, राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 92.51 प्रतिशत जबकि मृत्युदर 1.59 फीसदी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here