यूपी में घटने लगे कोरोना के मरीज़, 24 घंटे में 3957 नए मामले

0
237

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी हद तक धीमी हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 3957 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 10 हजार 441 लोग इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं।

कल पूरे उत्तर प्रदेश में 2 लाख 98 हजार 808 टेस्ट किए गए थे। ये जानकारी उत्तर प्रदेश के सूचना और जनसंपर्क विभाग के निदेशक शिशिर ने ट्वीट कर दी।

यह भी पढ़े – किसानों के समर्थन में मायावती, 26 मई को ‘विरोध दिवस’ मनाने का ऐलान

उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया कि प्रदेश के चित्रकूट और कासगंज जिलों से कोरोना का सिर्फ एक-एक नया मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि कल 69,828 एक्टिव केस थे। आज एक्टिव केस 7 हजार और कम हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यूपी का रिकवरी रेट अब 94.7 फीसदी हो गया है।

यह भी पढ़े – अब कार में बैठे-बैठे लगवाई जा सकेगी वैक्सीन, दिल्ली में ‘ड्राइव-इन वैक्सीनेशन’ की शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here