Madarsa Board Act: SC के फैसले का मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने किया स्वागत, कहा- ये ऐतिहासिक फैसला

0
44

द लीडर हिंदी : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के मदरसा कानून को रद्द करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है. मदरसा एक्ट पर आए सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम फैसले का मुस्लिम समुदाय ने खुलकर स्वागत किया है. चारों तरफ सुप्रीम कोर्ट के जमकर तारीफ हो रही है.सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को रद्द करने के आदेश पर रोक लगाने के साथ बड़ी राहत दी. इसको लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के साथ कई उलूमा,मुफ्ती ने SC के फैसले का स्वागत किया है.

बता दें उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में सुप्रीम कोर्ट के सुप्रीम फैसला पर खूब चर्चा हो रही है. वही दरगाह आला हज़रत के मुफ़्ती एवं मंज़र-ए-इस्लाम के शिक्षक मुफ़्ती मुहम्मद सलीम नूरी बरेलवी ने देश के कानून पर पूरा भरोसा जताया.वही ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा मदरसों के सम्बन्ध में किए गए फैसले का स्वागत किया है.

उन्होंने कहा ये ऐतिहासिक फैसला है. हम सुप्रीम कोर्ट का तह दिल से स्वागत करते हैं.उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मदरसों के सम्बन्ध में बेहतर किरदार अदा करना चाहिए. साथ ही बताया कि इन मदरसों से फांरिग होने वाले उलमा ने देश की आजादी में बड़ा किरदार अदा किया है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/this-is-how-the-battle-of-madrassas-was-won-before-eid-mufti-of-dargah-ala-hazrat-narrated/