द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. कुल 7 चरणों में होने वाले इस चुनाव के लिए पहले चरण का चुनाव प्रचार थम हो चुका है. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी राज्यों में चुनाव तैयारियां जोरों पर है. यूपी के जिला बरेली में गुरुवार से परसाखेड़ा से बहेड़ी के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना होने लगीं.इसके साथ ही झुमका तिराहे से लेकर शहर के अंदर और मिनी बाईपास तक सभी तरग के वाहनों की नो एंट्री लगा दी गई है.बता दें कल शुक्रवार 19 अप्रैल को पीलीभीत लोकसभा की बहेड़ी विधानसभा में मतदान है.इसको लेकर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है.
वही गुरुवार से परसाखेड़ा से बहेड़ी के लिए पोलिंग पार्टियों रवाना होने लगीं. इसके साथ ही झुमका तिराहे से लेकर शहर के अंदर और मिनी बाईपास तक सभी प्रकार के वाहनों की नो एंट्री लगा दी गई है. चौराहे से लेकर शहर में ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है. जिससे कि अनावश्यक वाहनों से जाम की स्थिति ना हो.
शुक्रवार शाम को ही एफसीआई गोदाम में जमा होंगी ईवीएम
जानकारी के मुताबीक मतदान को लेकर परसाखेड़ा स्थित एफसीआइ गोदाम से पोलिंग पार्टियों गुरुवार को यहां से पीलीभीत के लिए रवाना होंगी.वही 19 अप्रैल को मतदान के बाद ईवीएम एफसीआई गोदाम में ही जमा होनी है. जिसके चलते कार्मिक फिर से यहां पहुंचेंगे. ऐसे में पोलिंग पार्टियां को आने जाने में कोई बाधा न हो, इस वजह से डायवर्जन व्यवस्था बनाई गई है.
शहर का रूट डायवर्जन किया जाएगा
बता दें दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की तरफ से बरेली शहर में आने वाले सभी प्रकार के वाहन झुमका तिराहे से बड़ा बाइपास होते हुए बिलवा पुल, इज्जतनगर, विलयधाम, वैरियर-2 होते हुए महानगर में प्रवेश करेंगे.
वही ट्यूलिया अंडरपास से किसी भी प्रकार के वाहन परसाखेड़ा की तरफ नहीं आएंगे.मिनी बाइपास तिराहे से किसी भी प्रकार के भारी वाहन जैसे- चार पहिया, टैक्ट्रर ट्राली, रोडवेज बस आदि परसाखेड़ा की तरफ नहीं जा सकेंगे. सभी वाहन मिनी बाइपास से इज्जतनगर, बिलवा पुल, नैनीताल रोड बड़ा बाइपास से जाएंगे.
मथुरापुर चौराहे से परसाखेड़ा की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे.इसके साथ ही झुमका तिराहे से मिनी बाईपास तिराहे के बीच निर्वाचन कार्य में लगें वाहनों, अधिकारियों, कर्मचारियों के अतिरिक्त समस्त प्रकार के वाहनों का डायर्वन 18 से 19 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.