पहले चरण का मतदान कल, इन 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर होगी वोटिंग- शेड्यूल जानें

0
8

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है. बीते दिन बुधवार (17 अप्रैल) को इसका चुनाव प्रचार खत्म हो गया. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा और वोटर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद कर देंगे. इसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन कुल 7 चरणों में किया जा रहा है. इस चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग है. पहले चरण में कुल 1625 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सभी दल के प्रत्याशी की नजरे कल पहले चरण पर टिकी है.

बता करें 2019 की पहले चरण की. तो पहले चरण कुल 91 सीटों के लिए मतदान कराए गए थे. इनमें से 31 सीटें भाजपा के खाते में गई थीं. वहीं, कांग्रेस के महज नौ उम्मीदवार जीतने में सफल रहे थे. इसके अलावा 51 सीटों पर अन्य दलों ने कब्जा जमाया था.अब 2024 के पहले चरण के चुनाव के मतदान की बारी है. इससे पहले चुनाव आयोग ने तमाम तैयारियां भी पूरी कर ली है.

एक ही चरण में होंगे इन राज्यों में चुनाव
इस बार चुनावी घमासान कुछ अलग होने वाला है. सभी दलों ने कमर कस ली है.कल लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में ही मतदान समाप्त हो जाएंगे. उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीट, मेघालय की 2 लोकसभा सीट, अरुणाचल प्रदेश की 2 लोकसभा सीट, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी की 1-1 लोकसभा सीट पर भी पहले चरण में ही मतदान समाप्त हो जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 -100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव
आपको बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के तहत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 संसदीय सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होंगे. इनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्य और केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 का का पूरा शेड्यूल जानें
बताते चले लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में पूरे होंगे. देश की कुल 543 सीटों पर बारी-बारी से 7 चरण में चुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होगी. वहीं, सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आएंगे.

वोटिंग का काउंटडाउन शुरू
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आठ सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा.मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां गुरुवार को रवाना होंगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रथम चरण में प्रदेश के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोट डाले जाएंगे.

लोकसभा चुनाव कब-कब होंगे ?

19 अप्रैल-पहला चरण

26 अप्रैल-दूसरा चरण

7 मई- तीसरा चरण

13 मई- चौथा चरण

20 मई- पाचवां चरण

25 मई- छठा चरण

1 जून- सातवां चरण

नतीजे- 4 जून