बरेली पुलिस चुनाव में लगी, चौकी चौराहा पर रात दंगल

0
9

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली के चौकी चौराहा चौकी में रात दंगल हो गया. चौकी के अंदर मारपीट कर रहे लड़के लड़ते-लड़ते बाहर सड़क पर आ गए. यह नज़ारा देखकर वाहनों से गुज़र रहे लोग हैरान रह गए. लड़के लात-घूंसे चलाने में लगे रहे. राहगीरों ने उन्हें मोबाइल के कैमरे में क़ैद कर लिया. उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया ग्रुपों में चलने लगा. तेजी से वायरल हो गया. जब सीओ फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव को सूचना मिली तो वो चौकी पहुंच गए. कोतवाली से पुलिस कर्मियों को बुला लिया. तब आपस में भिड़े लड़कों को दौड़ा लिया गया.

पहले आप रात में चौकी पर मारपीट और उसके बाद पुलिस की गाड़ी में बैठकर भी एक-दूसरे पर हमलावर होने की कोशिश कर रहे थे. लड़कों के बीच विवाद की वजह बटलर प्लाज़ा के सामने लगने वाले आइसक्रीम का ठेला बनी. यहां पहले से ठेला लगाने वाले लड़के ने दूसरी कंपनी का ठेला लगे देख एतराज़ जताया. दोनों में कहासुनी होने लगी. नया ठेला लगाने वाले लड़के ने आज़मनगर से अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को बुला लिया. दूसरे लड़के ने जवाब में अपने घर पुराना शहर में फोन किया. दोनों तरफ से लड़के पहुंच गए. दो पक्ष अलग संप्रदाय के हैं.

एक पक्ष कमज़ोर पड़ने पर शिकायत लेकर पास में ही चौकी पर चला गया. वहां उस वक़्त होमगार्ड मौजूद था. सिपाही और चौकी इंचार्ज बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में कल होने वाले पहले चरण के मतदान की ड्यूटी में गए हुए हैं. पुलिस को नदारद देख चौकी में ही मारपीट शुरू हो गई. पुलिस की फ़ज़ीहत करने वालों लड़कों को पकड़कर सीओ कोतवाली ले गए. उन्हें बैठा लिया गया है. अब कार्रवाई की तैयारी है.