शराब नीति मामला : दिल्ली सीएम केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में रहेंगे बंद

0
34

द लीडर हिंदी : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं बल्कि और बढ़ती जा रही है.दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल हो गई है. 21 मार्च से जेल में बंद केजरीवाल को आज सोमवार (1 अप्रैल) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा है. बता दें इससे पहले उन्हें कोर्ट से बड़ा झटका लगा था. राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की रिमांड एक अप्रैल तक बढ़ाई थी. आज रिमांड खत्म होने पर ईडी ने उन्हें विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में में पेश किया और वहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया गया.ईडी ने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और गोलमोल जवाब दे रहे हैं. केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में बंद रहेंगे.

वही ASG राजू ने कहा कि केजरीवाल अपने फोन का पासवर्ड नहीं शेयर कर रहे हैं. हम बाद में इनकी ED कस्टडी की मांग करेंगे. ये हमारा अधिकार है. इसके बाद कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.इस दौरान केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कोर्ट से कहा- अरविंद केजरीवाल को जेल में 3 किताबें दी जाएं- गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की बुक हाऊ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड.इसके साथ ही केजरीवाल के वकील ने स्पेशल डाइट की मांग की है. अरविंद केजरीवाल ने अपना लॉकेट, और टेबल चेयर भी मांगी है.

आपको बतादें अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान पत्नी सुनीता, आप नेता सौरभ भारद्वाज, आतिशी, गोपाल राय समेत कई नेता मौजूद रहे. बीती 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने राहत नहीं दी थी और एक अप्रैल तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया था. ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/application-in-court-to-lodge-report-against-maulana-tauqeer-raza/