जानिए संगमनगरी के ‘पंकज रिज़वानी’ को क्यों मिला “बजरंगी भाईजान” का टाइटल, ‘प्रयागराज गौरव सम्मान’ से सम्मानित

0
280

द लीडर। सलमान खान स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान में तो एक्टर सलमान खान ने एक बच्ची की मदद करते हुए उसको उसके देश पहुंचाने में मदद की थी लेकिन संगम शहर प्रयागराज में बजरंगी भाईजान से मशहूर पंकज रिज़वानी बीते 17 सालों से लगातार लोगों की मदद करते हुए आ रहे हैं। पंकज द्वारा किए गए समाजसेवा को लेकर शहर की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने उन्हें प्रयागराज गौरव ( प्राइड) सम्मान से सम्मानित किया है । मेयर अभिलाषा गुप्ता का कहना है कि, 2012 से जब से वह मेयर बनी है तब से वह पंकज रिजवानी को समाज के प्रति सेवा की वजह से जानती हैं। पंकज रिज़वानी निस्वार्थ लोगों की मदद करते हैं। प्रयागराज के लोग तो उन्हें बजरंगी भाईजान कह कर के तो पुकारते ही हैं साथ ही साथ मेयर भी उनको बजरंगी भाईजान से संबोधित करती है।


यह भी पढ़ें:गुजरात में फिर पकड़ी गई 600 करोड़ की हेरोइन, सितंबर में बरामद हुई थी 20 हजार करोड़ की ड्रग्स



यह भी पढ़ें: यूपी में जीका वायरस का कहर : कुल 129 मामलों में अकेले कानपुर में दर्ज किये गए 125 मामले


 

समाज सेवा में पंकज रिज़वानी ने हासिल किया मुकाम

बता दें कि, प्रयागराज के अलोपी बाग के पंजाबी कॉलोनी के रहने वाले पंकज रिज़वानी ने समाज सेवा में वह मुकाम हासिल किया है जिसका सपना पंकज ने बचपन में देखा था। किसी को खून देना हो ,किसी की आर्थिक मदद करनी हो या फिर कोई गरीब मदद की गुहार लगा रहा हो पंकज सभी की मदद करने के लिए हाज़िर रहते है। अपने 17 साल की समाज सेवा में पंकज ने अधिकतर उन लोगों की सेवा की है जिनको वह जानते भी नहीं थे। पंकज की इस लग्न और मेहनत को देखते हुए 20 से अधिक आईएएस आईपीएस अधिकारी उन्हें सम्मानित भी कर चुके है।

2019 में पंकज को मिला ‘बजरंगी भाईजान’ का टाइटल

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्यपाल राम नाईक सहित मौजूदा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डीजीपी रहे ओपी सिंह ने भी उनकी सराहना की है और सम्मानित किया है। सन 2019 में पंकज रिज़वानी को बजरंगी भाईजान का टाइटल मिला जब उन्होंने 4 घंटे की बच्ची को बचाने के लिए हर कोशिश कर डाली। 10 जनवरी 2019 को पंकज के मोबाइल पर एक अनजानी कॉल आई और एक बेबस पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहा था । पंकज को जब पता चला की बच्ची महज़ कुछ घंटे की है तो पंकज अपना हर काम छोड़ कर के उनके पास गए।


यह भी पढ़ें:  ‘फेसबुक ने भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई’, अमेरिका में भारतीय मुसलमानों का प्रदर्शन


 

पंकज परिवार वालों को अपनी गाड़ी में बैठा कर के शहर के करीब 8 हॉस्पिटल गए सभी ने बच्ची को भर्ती करने से मना कर दिया क्योंकि बच्ची बेहद नाजुक हालत में थी । पंकज ने हार नही मानी अंत मे एक और हॉस्पिटल में गए तो किसी तरह बच्ची को भर्ती कराया गया। कई घंटों तक पंकज हॉस्पिटल में रहे और जब तक बच्ची सामान्य हालत में नहीं आई तब तक पंकज घर नहीं आए। 7 दिनों के बाद पंकज ने जब उनके पिता तो फिर बात की तो पता चला बच्ची स्वस्थ होकर के घर आ गई है। बच्ची का पूरा परिवार प्रतापगढ़ के बाबूगंज गांव से आया हुआ था और अब वही बच्ची 2 साल की हो गई है जो बिल्कुल स्वस्थ है और उनके माता-पिता पंकज को एक फरिश्ते की तरह मानते हैं और उन्हें बजरंगी भाईजान कह कर पुकारते हैं। बच्ची के पिता सुनील ने अपनी बेटी का नाम मुन्नी तक रख दिया है और उस बच्ची को मुन्नी कह कर के पुकारते हैं।

पंकज रिज़वानी को ‘प्रयागराज गौरव सम्मान’ से सम्मानित

वहीं शहर की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने पंकज रिज़वानी को प्रयागराज गौरव (प्राइड) सम्मान से सम्मानित किया है और उनका कहना है कि, वह उनके द्वारा किये गए कार्य को लेकर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक सूचनाएं भेजेगी और सिफारिश करेंगी की ऐसी प्रतिभा को सम्मान देकर हौसला अफजाई करने की ज़रूरत है। मेयर का कहना है कि उनको खुशी होती है कि पंकज रिज़वानी प्रयागराज के रहने वाले हैं और आम दिन हो या फिर कोविड काल रहा हो पंकज ने बढ़ चढ़कर लोगों की मदद की है। ऐसे में उनको बजरंगी भाईजान कहना एक गर्व की बात है।


यह भी पढ़ें:  यूपी में आज से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के बिना गाड़ी चलाना पड़ेगा भारी : जानिए क्या हैं नए नियम


 

उधर, पंकज रिज़वानी प्रयागराज गौरव सम्मान पाकर के बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि आगे भी वह इसी तरह लोगों की मदद करते रहेंगे। पंकज दो बेटियों के पिता है और उनकी पत्नी हाउसवाइफ है। पंकज का कहना है कि, जब वह किसी की मदद करते हैं तो उनको बेहद खुशी होती है और उनको इतनी दुआ मिलती है कि, उनकी जिंदगी में आने वाली परेशानियां खुद-ब-खुद दूर हो जाती है। पंकज की चाहत है कि, वह लोगों के इतने काम आए कि, इसकी गूंज राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक पहुंचे। पंकज की बड़ी बेटी अदा रिज़वानी अपने पिता द्वारा किए गए कामों से बेहद खुश हैं। अदा का कहना है कि, उसके दोस्त भी उनके पिता की जमकर तारीफ करते हैं।


यह भी पढ़ें:  गुजरात में फिर पकड़ी गई 600 करोड़ की हेरोइन, सितंबर में बरामद हुई थी 20 हजार करोड़ की ड्रग्स


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here